22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ME-CE हुआ पुराना, अब नया जमाना! बीटेक में ये ब्रांच क्यों बनी है TOPPERS की पसंद?

Best BTech Branch 2025 in Hindi: अब Mechanical और Civil Engineering की जगह ले ली है Computer Science Engineering (CSE) ने. टॉप रैंक लाने वाले छात्र आज CSE को पहली पसंद बना रहे हैं. वजह है कि हाई पैकेज, वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन, और ग्लोबल डिमांड. 2025 में CSE सिर्फ ट्रेंड नहीं, बल्कि एक स्मार्ट करियर चॉइस बन चुकी है.

Best BTech Branch 2025 in Hindi: अगर आप 2025 में BTech में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि कौन सी ब्रांच चुनें? कुछ साल पहले तक Mechanical (ME) और Civil Engineering (CE) छात्रों की पहली पसंद हुआ करती थीं लेकिन अब समय बदल चुका है. आज के दौर में Computer Science Engineering (CSE) सबसे ज्यादा डिमांड में है और यही कारण है कि टॉप रैंक लाने वाले छात्र भी CSE को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. यहां जानें Best BTech Branch 2025 के बार में विस्तार से.

Best BTech Branch 2025: क्यों CSE है टॉपर्स की पहली पसंद?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) स्टूडेंट्स को भारत और विदेश में 15 से 60 लाख सालाना तक के पैकेज मिल रहे हैं. कुछ संस्थानों से निकलने के बाद शुरुतआती पैकेज करोड़ों में होता है. वहीं विदेश से जाॅब ऑफर के अवसर भी रहते हैं. टॉप IITs, NITs से पास आउट छात्र Google, Amazon, Microsoft, Meta जैसी ग्लोबल कंपनियों में जॉब पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- DU ADMISSION 2025: CUET UG काउंसलिंग के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, नहीं तो साल बर्बाद

AI, ML, Data Science जैसी हॉट टेक्नोलॉजी

CSE अब सिर्फ कोडिंग तक सीमित नहीं है. इन फील्ड्स में करियर के असीमित अवसर हैं. और यहां कुछ टाॅप जाॅब सेक्टर शामिल हैं-

  • Artificial Intelligence (AI)
  • Machine Learning (ML)
  • Data Science
  • Cybersecurity
  • Cloud Computing.

कहां-कहां हैं जाॅब के अवसर? (Best BTech Branch 2025)

CSE से जुड़े जॉब्स में वर्क-फ्रॉम-होम और इंटरनेशनल रिमोट ऑप्शंस आम हो चुके हैं जो अन्य ब्रांच की तुलना में अधिक हैं. CSE ग्रैजुएट्स की मांग सिर्फ IT कंपनियों तक सीमित नहीं है, बल्कि बैंकिंग, फिनटेक, स्टार्टअप, रिसर्च & एनालिटिक्सजैसे क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें- CUET UG CUTOFF Marks 2025: कितने विषयों के मार्क्स जरूरी होते हैं? ऐसे मिलता है टाॅप यूनिवर्सिटी में Admission

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub