22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best AI Tools for Students: टॉप AI टूल्स जो Smart Learning के लिए हैं बेस्ट, Toppers भी करते हैं इस्तेमाल

आज के डिजिटल जमाने में पढ़ाई का तरीका भी बदल चुका है. अब छात्र सिर्फ किताबों पर निर्भर नहीं हैं बल्कि AI Tools की मदद से अपनी पढ़ाई को और स्मार्ट बना रहे हैं. आइए जानें कुछ Best AI Tools for Students जो हर स्टूडेंट के लिए जरूरी हैं.

Top AI Apps for Students: क्लाॅसरूम से लेकर छात्रों के सिलेबस तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल कर लिया गया है. डिजिटल एरा में आज की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. अब पढ़ाई स्मार्ट तरीके से होती है और इसमें मदद करते हैं AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ऐप्स. वर्तमान में कुछ ऐप्स नोट्स बनाने, टाइम टेबल मैनेज करने और आपको स्मार्ट लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए हैं. यहां आपको टॉप 5 AI ऐप्स (Best AI Tools for Students) के बारे में बताया जा रहा है.

Notion: नोट्स और टास्क ऑर्गनाइजर ऐप (Best AI Tools for Students)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, Notion एक शानदार AI ऐप है जो आपकी पढ़ाई को अच्छे से प्लान करने में मदद करता है. इसमें आप नोट्स बना सकते हैं, असाइनमेंट ट्रैक कर सकते हैं और पढ़ाई के प्रोजेक्ट्स को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं. इसमें स्मार्ट नोट्स, टास्क लिस्ट, कैलेंडर शामिल है और यह Android, iOS और Web के लिए है.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

Quizlet: फ्लैशकार्ड्स से स्मार्ट रिवीजन (Best AI Tools for Students)

Quizlet एक AI आधारित ऐप है जो खुद से आपकी जरूरत के हिसाब से फ्लैशकार्ड्स बनाता है. यह रिवीजन के लिए बहुत फायदेमंद है और पढ़ाई को याद रखने में मदद करता है. इसमें आप फ्लैशकार्ड्स, क्विज, स्टडी गेम्स से अपनी पढ़ाई को बेहतर कर सकते हैं. Android, iOS और Web के लिए यह ऐप है.

Microsoft OneNote (Top AI Tools for Students)

OneNote की मदद से आप अपनी पढ़ाई के नोट्स को टेक्स्ट, वॉइस और इमेज में सेव कर सकते हैं. इसका AI फीचर नोट्स को टैग करता है जिससे सर्च करना आसान होता है. इसमें क्लाउड सिंक, वॉइस नोट्स, ऑर्गनाइजेशन है और यह Android, iOS, Windows और Web के लिए है.

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास

MyStudyLife: क्लास और एग्जाम टाइमटेबल का स्मार्ट मैनेजर

Best AI Tools for Students में शामिल यह ऐप छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आप अपनी क्लास शेड्यूल, असाइनमेंट और एग्जाम की तारीखें एक जगह रख सकते हैं. यह भी Android, iOS और Web के लिए है. 

Grammarly (Top AI Tools for Students in Hindi)

Grammarly आपके लेखन की गलतियों को सुधारता है. यह ग्रामर, स्पेलिंग और वाक्य की टोन को पहचानकर बेहतर बनाता है. खासतौर पर निबंध, रिपोर्ट और ईमेल में. यह Android, iOS, Web और Browser Extension के लिए है.

नोट- Best AI Tools for Students in Hindi का यह आर्टिकल रिपोर्ट्स और रिसर्च बेस्ड है और यह केवल पढ़ाई में AI कैसे हेल्प कर सकता है के बारे में बता रहा है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी पढ़ाई के लिए बेस्ट ऐप का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel