BPSC Exam Calendar 2025 OUT: बीपीएससी परीक्षा का नया कैलेंडर जारी, देखें कब होगी 71वीं कंबाइंड परीक्षा

BPSC Exam Calendar 2025 OUT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 2025 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें PCS, शिक्षक, AE, CDPO सहित कई प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियां शामिल हैं. अब उम्मीदवार अपने अनुसार तैयारी की रणनीति बना सकते हैं.

By Pushpanjali | July 24, 2025 1:27 PM

BPSC Exam Calendar 2025 OUT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वर्ष 2025 का वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसका इंतजार लाखों सरकारी नौकरी के aspirants को था. इस नए परीक्षा कार्यक्रम में आयोग ने PCS, शिक्षक भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर, AE, CDPO सहित कई प्रमुख परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं. कैलेंडर के जारी होते ही अभ्यर्थियों की तैयारी को नई दिशा मिल गई है. अब उम्मीदवार अपने लक्ष्य के अनुसार रणनीति बनाकर समयबद्ध तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे.

इस कैलेंडर में न केवल आगामी परीक्षाओं की जानकारी दी गई है, बल्कि इंटरव्यू और परिणाम घोषित करने की संभावित समय-सारणी भी शामिल है. BPSC का यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और छात्रों को समय पर तैयारी का मौका देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Success Story: केवल IAS ही नहीं, बल्कि दो बार Mount Everest फतह करने वाले भारत के पहले अधिकारी!

यह भी पढ़ें: Masters In Storytelling: कहानी सुनाओ, करियर बनाओ…Netflix से लेकर NGOs तक, मांग में हैं प्रोफेशनल स्टोरीटेलर्स