23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC: 71वीं बीपीएससी परीक्षा का बिगुल बजा, 2 जून से आवेदन शुरू, जानें कितने पदों पर होगी नियुक्ति

71st BPSC Notification OUT: बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है. 1250 पदों पर भर्ती के लिए 2 जून से आवेदन शुरू होंगे. स्नातक पास अभ्यर्थी 30 जून तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा 30 अगस्त को होगी. ऐसे में यहां देखें 71वीं BPSC परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां.

71st BPSC Notification OUT: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (BPSC 71st CCE 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 1250 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक अभ्यर्थी 2 जून 2025 से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2025 रखी गई है.

30 अगस्त को होगी प्रारंभिक परीक्षा

बीपीएससी की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त 2025 को बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता मिलने पर राज्य सरकार के विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.

1250 पदों पर होगी भर्ती, जानिए विभागवार संख्या

  • सीनियर डिप्टी कलेक्टर – 100 पद
  • फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 79 पद
  • लेबर सुपरिटेंडेंट – 10 पद
  • सब रजिस्ट्रार – 3 पद
  • शुगर केन ऑफिसर – 17 पद
  • ब्लॉक को-ऑपरेटिव ऑफिसर – 502 पद
  • ब्लॉक पंचायती राज ऑफिसर – 22 पद
  • ब्लॉक शेड्यूल कास्ट वेलफेयर ऑफिसर – 13 पद
  • रेवेन्यू ऑफिसर – 45 पद
  • ब्लॉक माइनोरिटी वेलफेयर ऑफिसर – 459 पद

कौन कर सकता है आवेदन?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. आयु सीमा 20 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
  • “BPSC 71st CCE Online Application” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करें.
  • आवश्यक जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • आवेदन की कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें.

Also Read: IPS Resignation: सेलिब्रिटी लुक वाली IPS ने अचानक दिया इस्तीफा, जानें डांसर राघव जुयाल से क्या है कनेक्शन

Also Read: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel