Bihar ITI Trade Instructor 2023: 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर को फिर से खुलेगी
Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी.
By Bimla Kumari | October 18, 2023 4:16 PM
Bihar ITI Trade Instructor 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTCS) ने हाल ही में घोषणा की है कि आईटी ट्रेड इंस्ट्रक्टर की विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन विंडो 20 अक्टूबर से 3 नवंबर तक फिर से खुलेगी. यह पात्रता आवश्यकताओं में संशोधन के बाद किया गया है – अब राज्य तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) ) प्रमाणपत्र धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन पत्र btsc.bih.nic.in पर जमा किए जा सकते हैं. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर थी.
इस विस्तारित चरण में केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास राज्य प्रमाणपत्र है. आयोग ने कहा कि जो लोग पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है. यदि वे ऐसा करते हैं, तो दोनों आवेदन अस्वीकार कर दिये जायेंगे.
विभिन्न पदों पर कुल 1279 रिक्तियां प्रस्तावित हैं, यहां अधिक विवरण हैं: