NPCIL में डिप्टी मैनेजर समेत 128 पदों के लिए करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड युवाओं को प्रतिष्ठित नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. हाल में एनपीसीआइएल ने डिप्टी मैनेजर सहित 128 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जाने इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता व चयन प्रक्रिया के बारे में...

By Prachi Khare | May 23, 2023 8:00 AM

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड युवाओं को प्रतिष्ठित नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. हाल में एनपीसीआइएल ने डिप्टी मैनेजर सहित 128 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जाने इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता व चयन प्रक्रिया के बारे में…

कुल पद 128

डिप्टी मैनेजर (एचआर) – 48

डिप्टी मैनेजर (एफएंडए) – 32

डिप्टी मैनेजर (सी एंड एमएम) – 42

डिप्टी मैनेजर (कानूनी) – 2

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 4

शैक्षणिक योग्यता

डिप्टी मैनेजर (ह्यूमन रिसोर्स) के लिए किसी भी संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं एमबीए करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

आयु सीमा

डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 29 मई, 2023 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी.

वेतन

डिप्टी मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 79,662 रुपये व जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,268 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क

डिप्टी मैनेजर के पद के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद के लिए 150 रुपये है.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार वेबसाइट www.npcilcareers.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि : 29 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://npcilcareers.co.in/DMHQ20230528/candidate/Default.aspx

Next Article

Exit mobile version