Best BTech College IIIT Allahabad: आईआईआईटी इलाहाबाद में एडमिशन
बीटेक कोर्स के लिए यूपी के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में एक नाम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी यानी IIIT इलाहाबाद का शामिल है. प्रयागराज में स्थित इस कॉलेज को बेहतर प्लेसमेंट और बेस्ट फैकल्टी के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को करीब से जानते हैं.
IIIT Allahabad Placement Record: 1.2 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में पिछले सेशन का प्लेसमेंट शानदार रहा है. इस कॉलेज में पिछले सेशन में हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.2 करोड़ रुपये का देखा गया था. यहां के कई छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों से लाखों का प्लेसमेंट मिला था. वहीं, एक छात्र को 1.2 करोड़ रुपये का प्लेसमेंट ऑफर मिला.
IIIT Allahabad Courses: कई कोर्स मौजूद
इलाहाबाद आईआईआईटी में इंजीनियरिंग के कई कोर्स कराए जाते हैं. यहां कोर्स की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं-
इस कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपको जेईई मेन परीक्षा में शानदार मार्क्स हासिल करना होगा. उम्मीदवारों को जोसा (Joint Seat Allocation Authority) काउंसलिंग में भाग लेना होगा, जो कि बीटेक कार्यक्रमों के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया संचालित करता है.
ये भी पढ़ें: यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पर उठा सवाल, जानें पूर्व सीनियर IPS ने अटेम्प्ट को लेकर क्या कहा