22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Best BTech College: छोड़ें IIT दिल्ली बॉम्बे का झंझट, बिहार के इन 4 कॉलेज से करें BTech, प्लेसमेंट लाखों में

Best BTech College: इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे युवाओं को बेस्ट कोर्स और कॉलेज के बारे में पता होना जरूरी है. इंजीनियरिंग में करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा छात्र बीटेक कोर्स में दाखिला लेते हैं. ऐसे में बिहार में रहकर ही आप टॉप कॉलेज से बीटेक कोर्स कर सकते हैं.

Best BTech College: 12वीं के बाद अगर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं को बेस्ट कॉलेज के बारे में जरूर पता कर लें. बिहार में बीटेक कोर्स के लिए कई कॉलेज और टॉप इंस्टीट्यूट हैं. आर्थिक चुनौतियों और छंटनी के बावजूद ये कॉलेज बेस्ट प्लेसमेंट के लिए ही मशहूर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिहार में बीटेक के लिए बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से हैं. साथ ही कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस पर भी नजर डालते हैं.

NIT Patna

बिहार में बीटेक करने के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं. राजधानी पटना में ही कई कॉलेज हैं. कैंपस प्लेसमेंट के लिहाज से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना का नाम काफी मशहूर है. NIT Patna में Dual Degree के तौर पर बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराए जा रहे हैं. इस कॉलेज में Microsoft, Google, PayTM जैसी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में जॉब ऑफर किए हैं.

IIT पटना

बिहार की राजधानी पटना में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Patna) के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं. यह कॉलेज मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट के लिए मशहूर है. इस कॉलेज के 7 छात्रों को रक्षा मंत्रालय में जॉब मिली है. इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को वेबसाइट- iitp.ac.in पर जाना होगा.

IIIT भागलपुर

बिहार के भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) भी इंजीनियरिंग के लिए शानदार विकल्प है. यहां बीटेक के सभी ब्रांच उपलब्ध हैं. इस कॉलेज में पिछले साल का हाईएस्ट प्लेसमेंट 46 लाख रुपये का देखा गया था. इस कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- iiitbh.ac.in पर जाएं.

MIT मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में स्थित मुजफ्फरपुर इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम BTech Course के लिए जाना जाता है. इस कॉलेज के कई छात्रों को मल्टी नेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है. यहां टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयल और विप्रो जैसी कंपनियों से जॉब ऑफर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Best MBA College: टॉप प्लेसमेंट के लिए मशहूर है झारखंड का ये कॉलेज, छात्रों को मिली Google, Microsoft में जॉब

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub