Sarkari Naukri : PM के जन्मदिन पर हुआ ऐलान, बिहार में जल्द ही इन सरकारी पदों पर निकलेगी 20 हजार से अधिक भर्ती

Sarkari Naukri 2021: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार में कोरोना वायरस काबू में है, लेकिन फिर भी बिहार सरकार सतर्क है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नर्स के पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 6:02 AM

बिहार में पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा ऐलान किया है. मंगल पांडेय ने कहा है कि आने वाले समय में बिहार में 20 हजार सरकारी नर्स के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मंत्री ने कहा कि बिहार में 10 हजार रेगुलर 8 हजार से अधिक संविदा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस काबू में है, लेकिन फिर भी बिहार सरकार सतर्क है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नर्स के पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी. वहीं मंगल पांडेय ने कोरोना टीकाकरण महाअभियान को लेकर भी बयान दिया.

हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि इस महीने के अंत तक 5 करोड़ पचास हजार से ज्यादा टीकाकरण का लक्ष्य बिहार पार कर लेगा. टीकाकरण के बाद बिहार जीतेगा और कोरोना हारेगा. पांडेय ने कहा कि आज 14 हजार से अधिक केंद्रों पर टीकाकरण अभियान जारी है. सरकार ने करीब 30 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

सीवान और जमुई में खुलेगा कॉलेज– मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में दो मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. उन्होंने कहा कि एक मेडिकल कॉलेज सीवान और एक जमुई में खोला जाएगा. दोनों जगहों पर जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा. साथ ही बिहार में 9 हजार से अधिक एंबुलेंस की खरीदारी की भी बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही.

Also Read: REET Admit Card 2021: कभी भी जारी हो सकता है रीट का एडमिट कार्ड, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बोर्ड ने की ये तैयारी

Next Article

Exit mobile version