एनईईटी (यूजी) – 2023 के लिए आवेदन पंजीकरण शुरू होने के बाद, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जा सकता है कि एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक ही आवेदन जमा किया जाना है.
एनईईटी-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. NEET (UG) एम्स और JIPMER में MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2020 से एक अर्हक प्रवेश परीक्षा है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए, NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली कुछ प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर निम्नलिखित है:
एनईईटी (UG) का परिणाम और अखिल भारतीय रैंक एनएमसी/डीजीएचएस (MBBS/BDS) और सीसीआईएम (BAMS/BSMS/BUMS) और सीसीएच द्वारा निर्धारित मानदंडों/मानदंडों के अनुसार एनटीए द्वारा तैयार/अधिसूचित किया जाएगा. (बीएचएमएस के लिए).
वरिष्ठ निदेशक (Exam) साधना पराशर द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि जेईई (Main) का पहला सत्र 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. परीक्षाओं की आरक्षित तारीखें 1 फरवरी से 2 और 3 फरवरी तक होंगी. जेईई (Main) का दूसरा सत्र 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी, जबकि 13 और 15 अप्रैल को रिजर्व डे होगा.
स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. अंडरग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जानकारी केवल एमसीसी की वेबसाइट (https://mcc.nic.in/UGCounseling/) पर उपलब्ध होगी.