NEET 2023 Exam Dates: एनटीए ने जारी किया नीट परीक्षा का शेड्यूल, जल्द ही शुरू होंगे आवेदन

NEET 2023 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) - UG 2023 आयोजित करेगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

By Bimla Kumari | December 17, 2022 8:54 AM
an image

NEET 2023 Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि वह 7 मई को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) – UG 2023 आयोजित करेगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. ICAR AIEEA 2023 का आयोजन 26 से 29 अप्रैल के बीच और CUET 2023 का आयोजन 21 से 31 मई के बीच होगा. CUET के लिए आरक्षित दिन 1 से 7 जून के बीच होंगे.

एनईईटी (यूजी) – 2023 के लिए आवेदन पंजीकरण शुरू होने के बाद, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार केवल आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह ध्यान दिया जा सकता है कि एक उम्मीदवार द्वारा केवल एक ही आवेदन जमा किया जाना है.

एनईईटी-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए किया जा रहा है. NEET (UG) एम्स और JIPMER में MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2020 से एक अर्हक प्रवेश परीक्षा है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए, NTA द्वारा आयोजित की जाने वाली कुछ प्रमुख परीक्षाओं का कैलेंडर निम्नलिखित है:

एनईईटी (UG) का परिणाम और अखिल भारतीय रैंक एनएमसी/डीजीएचएस (MBBS/BDS) और सीसीआईएम (BAMS/BSMS/BUMS) और सीसीएच द्वारा निर्धारित मानदंडों/मानदंडों के अनुसार एनटीए द्वारा तैयार/अधिसूचित किया जाएगा. (बीएचएमएस के लिए).

वरिष्ठ निदेशक (Exam) साधना पराशर द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि जेईई (Main) का पहला सत्र 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. परीक्षाओं की आरक्षित तारीखें 1 फरवरी से 2 और 3 फरवरी तक होंगी. जेईई (Main) का दूसरा सत्र 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को होगी, जबकि 13 और 15 अप्रैल को रिजर्व डे होगा.

स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की चिकित्सा परामर्श समिति (MCC) द्वारा ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. अंडरग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कोर्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जानकारी केवल एमसीसी की वेबसाइट (https://mcc.nic.in/UGCounseling/) पर उपलब्ध होगी.

संबंधित खबर

Career In IT Sector: आईटी क्षेत्र में करियर का शानदार मौका, झारखंड में मुफ्त ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति के बाद मिलेगी नौकरी

Forensic Linguist: शब्दों से जुर्म पकड़ने वाला विशेषज्ञ, जानिए Forensic Linguist के अनोखे प्रोफेशन के बारे में

12वीं के बाद Yoga Science से करें MSc, नौकरी के साथ देश-विदेश तक बनेगी पहचान

Best BTech Branch: CS या IT कौन सा है बेस्ट ऑप्शन? जानिए किस ब्रांच में होगी सबसे ज्यादा कमाई 

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version