YouTube से शेयर बाजार तक: PhysicsWallah अब मचाने वाला है IPO का धमाका!

PhysicsWallah: भारत की मशहूर एडटेक कंपनी PhysicsWallah अब स्टॉक मार्केट में अपनी किस्मत आजमाने के लिए तैयार है. अलख पांडे द्वारा शुरू की गई यह कंपनी, जिसने ऑनलाइन शिक्षा का चेहरा बदल दिया है. अब 3,480 करोड़ रुपये के IPO के साथ पब्लिक हो रही है. कंपनी की कमाई तेजी से बढ़ रही है और उसका घाटा लगातार घट रहा है. करोड़ों छात्रों का उस पर भरोसा भी बना हुआ है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या यह IPO निवेशकों के लिए सुनहरा मौका साबित होगा या सिर्फ एक चर्चा बनकर रह जाएगा?

By Soumya Shahdeo | November 10, 2025 1:04 PM

PhysicsWallah: भारत की मशहूर एडटेक कंपनी PhysicsWallah (PW) अब स्टॉक मार्केट में कदम रखने जा रही है. YouTuber से उद्यमी बने अलख पांडे की यह कंपनी 11 नवंबर से अपना 3,480 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है. यह भारत की पहली बड़ी एडटेक कंपनी होगी जो पब्लिक हो रही है. तो आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी जरूरी बातें…

कब खुलेगा IPO और कब होगी लिस्टिंग?

यह IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक खुला रहने वाला है. इसके बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा और 18 नवंबर को लिस्टिंग होने की संभावना है. यानी निवेशकों को कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि उन्हें इस नए IPO से मुनाफा होगा या नहीं.

कितना है प्राइस बैंड और क्या चल रहा है ग्रे मार्केट में?

कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल करीब 3 रुपये चल रहा है, यानी निवेशक इसे लगभग 3% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लिस्टिंग के दिन हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है.

ALSO READ: Lenskart IPO: धमाकेदार सब्सक्रिप्शन के बाद ठंडी लिस्टिंग

कंपनी करती क्या है और क्यों है खास?

PhysicsWallah सिर्फ ऑनलाइन नहीं, बल्कि अब ऑफलाइन क्लासेस में भी तेजी से बढ़ रही है. JEE, NEET, UPSC जैसे एग्जाम्स की तैयारी कराने वाली यह कंपनी देशभर में 303 सेंटर्स चला रही है और इसके 1.3 करोड़ से ज्यादा YouTube सब्सक्राइबर्स हैं. यही नहीं, FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 51% बढ़कर 3,039 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जबकि उसका नुकसान घटकर 243 करोड़ रुपये रह गया है.

निवेशकों के लिए क्या है मौका?

कंपनी का वैल्यूएशन करीब 31,500 करोड़ रुपये का है. भले ही अभी कंपनी घाटे में है, लेकिन उसका ब्रांड और स्टूडेंट बेस उसे मजबूत बनाते हैं. अगर यह हाइब्रिड (ऑनलाइन + ऑफलाइन) मॉडल इसी रफ्तार से चलता रहा, तो आने वाले समय में PhysicsWallah मार्केट की नई ताकत बन सकता है.

ALSO READ: Groww IPO हुआ 18 गुना सब्सक्राइब! जानें कैसे चेक करें अपनी अलॉटमेंट, GMP और लिस्टिंग डेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.