Your Money-Your Right : अनक्लेम्ड फंड पर सरकार का बड़ा मिशन, PM मोदी ने बताए चौंकाने वाले आंकड़े
Your Money-Your Right : सरकार के 'Your Money, Your Right' अभियान के तहत अब तक करीब ₹2,000 करोड़ नागरिकों को लौटा दिए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में बैंकों, बीमा, म्यूचुअल फंड और डिविडेंड में 1 लाख करोड़ से अधिक राशि अनक्लेम्ड है. इसके लिए कई समर्पित पोर्टल बनाए गए हैं.
Your Money-Your Right : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बताया कि सरकार द्वारा अक्टूबर 2025 में शुरू किए गए ‘Your Money, Your Right’ अभियान के तहत अब तक लगभग ₹2,000 करोड़ राशि rightful owners को वापस की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक अपनी भूली हुई वित्तीय संपत्ति को आसानी से वापस पा सके.
देश में बड़ी मात्रा में अनक्लेम्ड फंड, लोगों में जागरूकता की जरूरत
प्रधानमंत्री ने बताया कि देश के विभिन्न वित्तीय संस्थानों में जनता की भारी राशि अनक्लेम्ड पड़ी हुई है. भारतीय बैंकों में करीब ₹78,000 करोड़, बीमा कंपनियों में ₹14,000 करोड़, म्यूचुअल फंड्स में ₹3,000 करोड़, और डिविडेंड के रूप में लगभग ₹9,000 करोड़ अब भी दावा न किए जाने के कारण अधर में हैं. उन्होंने कहा कि ये तथ्य हैरान करने वाले हैं, क्योंकि यह धन देश के अनगिनत परिवारों की मेहनत की कमाई का प्रतिनिधित्व करता है.
क्लेम प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बने विशेष पोर्टल
सरकार और नियामक संस्थाओं ने नागरिकों की सहायता के लिए कई समर्पित पोर्टल शुरू किए हैं, जिनके माध्यम से लोग अपने अनक्लेम्ड फंड को ढूंढकर आसानी से दावा कर सकते हैं. इनमें RBI का UDGAM पोर्टल (अनक्लेम्ड बैंक डिपॉज़िट), IRDAI का बीमा भरोसा पोर्टल (अनक्लेम्ड इंश्योरेंस राशि), SEBI का MITRA पोर्टल (म्यूचुअल फंड से जुड़ी अनक्लेम्ड रकम), तथा कॉर्पोरेट मंत्रालय का IEPFA पोर्टल (अनपेड डिविडेंड और अनक्लेम्ड शेयर) शामिल हैं.
ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच, 477 जिलों में मदद शिविर
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सरकार, रेगुलेटर्स, बैंकों और वित्तीय संस्थानों के संयुक्त प्रयास से देशभर के 477 जिलों शहरी और ग्रामीण दोनों—में सहायता शिविर लगाए गए हैं, जिनमें दूर-दराज़ के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. इन प्रयासों की बदौलत बड़ी संख्या में नागरिक अपनी पुरानी जमा-पूंजी वापस पा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे यह जांचें कि उनके या उनके परिवार के नाम पर कोई अनक्लेम्ड डिपॉज़िट, बीमा राशि, डिविडेंड या निवेश तो नहीं है.
उन्होंने लोगों को संबंधित पोर्टल और कैम्पों का उपयोग करके अपनी संपत्ति वापस लेने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “आज ही कदम उठाइए, अपना हक वापस पाइए. आपकी मेहनत की कमाई आपकी ही है. आइए सुनिश्चित करें कि यह आपके पास लौट आए. मिलकर एक पारदर्शी, वित्तीय रूप से सक्षम और समावेशी भारत का निर्माण करें.”
Also Read : 7 साल बाद सबसे कम DA Hike, जनवरी 2026 में महंगाई भत्ता केवल 2% बढ़ने की उम्मीद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
