Air India: एयर इंडिया में Tata की तीनों एयरलाइंस का हो सकता है विलय, टाटा संस कर रही है बड़ी तैयारी

Air India: टाटा अपने सभी एयरलाइंस को एयर इंडिया के अंतर्गत ला सकती है. टाटा संस की ओर से टाटा की सभी एयरलाइंस को एयर इंडिया के तले लाने की प्लानिंग सफल होती है तो बेड़े और बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से एयर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी.

By Pritish Sahay | November 14, 2022 5:29 PM

Air India: टाटा समूह विस्तार की योजना बना रहा है. इस कड़ी में टाटा अपने सभी एयरलाइंस को एयर इंडिया के अंतर्गत ला सकती है. अगर टाटा की प्लानिंग धरातल पर उतरती है तो विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस सभी एयर इंडिया के तले आ जाएंगे. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस का एयर इंडिया में मर्ज करने के लिए कवायद शुरू भी हो चुकी है.

एयर इंडिया बन जाएगी दूसरी सबसे बड़ी विमानन सेवा: टाटा संस की ओर से टाटा की सभी एयरलाइंस को एयर इंडिया के तले लाने की प्लानिंग सफल होती है तो बेड़े और बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से एयर इंडिया देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन बन जाएगी. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ कई दौर की बातचीत के बाद यह प्रक्रिया शुरू की है.

टाटा की सिंगापुर एयरलाइंस से चल रही है चर्चा: गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि मर्जर को लेकर टाटा की सिंगापुर एयरलाइंस से जो चर्चा हो रहा है वो लगभग तय है. विस्तारा टाटा में मर्जर के लिए रजामंद हो गई है. ऐसे में अगर यह मर्जर हो जाता है तो विस्तारा को चलाने वाली कंपनी टाटा सिंगापुर एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय हो सकता है.

कैसे होगी प्रक्रिया: अगर इन एयरलाइंस का मर्जर एयर इंडिया में हो जाता है और सभी एयरलाइंस Air India के तले आ जाती हैं तो इन्हें फिर से सुचारू रूप से काम करने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मर्जर हो जाने के बाद यानी एयर इंडिया के तले आ जाने के बाद विस्तारा ब्रांड को हटाया जा सकता है. गौरतलब है कि एयर इंडिया को इसी साल टाटा ने सरकार से खरीदा था. इसके बाद से ही टाटा एयर इंडिया के विस्तार की कवायद में जुटी हुई है.

Also Read: 18 महीनों बाद महंगाई से राहत, दहाई अंक से नीचे आया थोक मुद्रास्फीति, अक्टूबर में घटकर हुआ 8.39 फीसदी

Next Article

Exit mobile version