GeM पोर्टल से खरीद के मामले में SBI ‘सुस्त’, केनरा बैंक सबसे आगे, पढ़ें पूरी खबर

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है. बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है.

By Agency | May 21, 2023 3:08 PM

देश का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) बीते वित्त वर्ष 2022-23 में सरकारी जीईएम पोर्टल से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के मामले में अन्य बैंकों- मसलन केनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से काफी पीछे रहा है.

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि केनरा बैंक 2022-23 में जीईएम पोर्टल से खरीद के मामले में सबसे आगे रहा है. बीते वित्त वर्ष में केनरा बैंक ने इस पोर्टल के जरिये 592.82 करोड़ रुपये की खरीद की है.

Also Read: 2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन

पीएनबी 164.57 करोड़ रुपये की खरीद के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक (159.82 करोड़ रुपये), एसबीआई (158.22 करोड़ रुपये), इंडियन बैंक (111.59 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ इंडिया (63.81 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.

बीते वित्त वर्ष में बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से 48.63 करोड़ रुपये की खरीद की. इसके बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (37.03 करोड़ रुपये), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (10.26 करोड़ रुपये), पंजाब एंड सिंध बैंक (9.98 करोड़ रुपये), यूको बैंक (5.30 करोड़ रुपये) और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (4.54 करोड़ रुपये) का स्थान रहा. इस बारे में एसबीआई को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला था.

केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए जीईएम पोर्टल नौ अगस्त, 2016 को शुरू किया गया था.

Next Article

Exit mobile version