Satta Matka TDS: ऑनलाइन गेम में अब इतनी प्राइज मनी पर कटेगा TDS

Satta Matka TDS - ऑनलाइन गेम (Online Game) से पैसा कमानेवालों (Earn Money) के लिए खुशखबरी (Good News) है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर नियम के नियम 133 (Income Tax Act 133) को अधिसूचित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस (TDS on Online Gaming) से संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 2:33 PM

Satta Matka Online Game TDS News: ऑनलाइन गेम (Online Game) से पैसा कमानेवालों के लिए राहत की खबर आयी है. आयकर विभाग (IT Department) ने कहा है कि ऑनलाइन गेम में प्राइज मनी (Prize Money) 100 रुपये से कम रहने पर गेमिंग मंचों को स्रोत पर कर कटौती (TDS) की जरूरत नहीं है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी / CBDT) ने आयकर नियम के नियम 133 को अधिसूचित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस से संबंधित प्रक्रिया एवं तरीके को निर्धारित किया है. इसके अनुसार, एक ऑनलाइन गेम में जीती गई शुद्ध राशि की गणना कुल जमाओं को घटाने के बाद की जाएगी.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने कहा है कि ऑनलाइन गेम में शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से कम रहने पर गेमिंग मंचों को स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की जरूरत नहीं होगी. आयकर विभाग के शीर्ष संगठन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर नियम के नियम 133 को अधिसूचित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस से संबंधित प्रक्रिया एवं तरीके को निर्धारित किया है.

Also Read: Satta Matka Online GST: सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग को कौशल-किस्मत का खेल मानकर टैक्स वसूलेगी सरकार

इनकम टैक्स विभाग के शीर्ष संगठन के नये नियम के मुताबिक, एक ऑनलाइन गेम में जीती गई शुद्ध राशि की गणना कुल जमाओं को घटाने के बाद की जाएगी. इसके मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग मंचों को शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से अधिक होने पर ही टीडीएस काटने की जरूरत होगी. इसके पहले वित्त अधिनियम 2023 में आयकर अधिनियम, 1961 में एक नयी धारा 194बीए शामिल की गई थी जिसमें ऑनलाइन गेमिंग मंचों को संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा शुद्ध विजेता राशि पर आयकर काटने को कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version