Sarkari Gold Bond Scheme : आज से शुरू हो गयी सस्ती दरों पर सोना खरीदने वाली सरकार की यह योजना, 7 अगस्त कर सकते हैं निवेश

Sarkari Gold Bond Scheme : सोमवार से सस्ती दरों पर सोना की खरीद करने वाली सरकारी योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की शुरुआत हो गयी है. सरकार की इस योजना के तहत सोना में निवेश करने के लिए आगामी 7 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. रिजर्व बैंक की ओर से रियायती दरों पर सोना में निवेश करने के लिए सरकार की इस योजना के लिए इश्यू प्राइस 5,334 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है. सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस पांचवीं सीरीज को इश्यू करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त तय की गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2020 8:25 PM

Sarkari Gold Bond Scheme : सोमवार से सस्ती दरों पर सोना की खरीद करने वाली सरकारी योजना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 की शुरुआत हो गयी है. सरकार की इस योजना के तहत सोना में निवेश करने के लिए आगामी 7 अगस्त तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. रिजर्व बैंक की ओर से रियायती दरों पर सोना में निवेश करने के लिए सरकार की इस योजना के लिए इश्यू प्राइस 5,334 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित किया गया है. सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस पांचवीं सीरीज को इश्यू करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त तय की गयी है.

ऐसे करें सस्ता सोना की खरीद

सरकार की इस गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत इश्य जारी करने वाले आरबीआई के मुताबिक, 2020-21 की सीरीज-5 की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना का इश्यू प्राइस 5,334 रुपये प्रति ग्राम होगा. इस बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन और भुगतान करने वालों को प्रति ग्राम के हिसाब से 50 रुपये की छूट दी जाएगी. इसका मतलब यह कि ऑनलाइन खरीदने वालों गोल्ड बॉन्ड के इश्यू प्राइस के तौर पर 5,334 रुपये प्रति ग्राम के स्थान पर 5,284 रुपये प्रति ग्राम की दर से भुगतान होगा. वहीं, अगर कोई 10 ग्राम सोना की खरीद करता है, तो उसे 53,340 रुपये के स्थान पर 52,840 रुपये का ही भुगतान करना होगा. यानी 10 ग्राम सोना खरीदने पर 500 रुपये तक की छूट दी जाएगी.

पिछली बार आरबीआई का यह था इश्यू प्राइस

इससे पिछली बार जब आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की चौथी सीरीज जारी किया था, तो उस समय इसका इश्यू प्राइस 4,852 रुपये प्रति ग्राम था और ये इश्यू 6 जुलाई 2020 से 10 जुलाई 2020 के बीच आया था. 8 से 12 जून के बीच जो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सीरीज-3 थी. उसमें सब्सक्रिप्शन के लिए इश्यू प्राइस 4677 रुपये प्रति ग्राम रखा गया था.

क्या है सरकार की गोल्ड बॉन्ड योजना

सरकार की इस गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत कम से कम एक ग्राम सोना के लिए भी निवेश किया जा सकता है और एक वित्त वर्ष में कोई भी व्यक्ति या एचयूएफ चार किलो तक सोना की खरीद कर सकते हैं. हालांकि, ट्रस्ट या अन्य संस्थाएं एक वित्त वर्ष में 20 किलो तक सोना खरीद सकते हैं. आरबीआई ने इसी साल अप्रैल में ऐलान किया था कि वह अप्रैल से लेकर 20 सितंबर 2020 तक छह सीरीज सरकारी गोल्ड बॉन्ड जारी करेगा. रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करता है.

कौन-कौन कर सकते हैं आवेदन

सरकार की इस गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत देश में निवास कर रहे भारत के नागरिक, हिंदू अविभाजित परिवार, ट्रस्ट, विश्वविद्यालय और धर्मार्थ संस्थाएं निवेश कर सकते हैं. गोल्ड बॉन्ड्स की बिक्री बैंकों, निर्धारित भारतीय पोस्ट ऑफिस, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और स्टॉक एक्सचेंजेज के जरिये सीधे तौर पर या उनके एजेंटों के जरिये की जाती है.

Also Read: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई और डिजिटल पेमेंट करने पर भारी ऑफर, जानिए क्या-क्या मिलेगा फायदा…

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version