Saina Nehwal Net Worth: खेल के अलावा ये काम करके साइना करती है करोड़ो की कमाई
Saina Nehwal: साइना नेहवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है, बैडमिंटन प्लेयर का आपसी सहमति से तलाक हो गया है. इसी बीच आइयें जानते है साइना नेहवाल खेल के अलावा कहां से करती है करोड़ो की कमाई.
Saina Nehwal Net Worth: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और उनके पति पारुपल्ली कश्यप अलग हो रहे है. दोनों ने साल 2018 में शादी की थी और साल 2025 में 7 साल बाद दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे है.
वैसे तो साइना नेहवाल हमेशा अपने खेल को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन आज वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है.
साइना नेहवाल सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि करोड़ों खेल प्रेमियों के लिए प्रेरणा हैं. साइना नेहवाल ने भारत के लिए कई मेडल जीते है, ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल, इंटरनेशनल खिताब और वर्ल्ड नंबर-1 का गौरव हासिल किया है. साइना भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता था.
साइना नेहवाल की कुल नेटवर्थ
साइना नेहवाल की लाइफस्टाइल भी अक्सर चर्चा में रहती है. साइना नेहवाल की कुल नेट वर्थ करीब 35 से 40 करोड़ रुपये है. उन्होंने अपने करियर में टूर्नामेंट इनामी राशि, ब्रांड एंडोर्समेंट और निजी निवेश से अच्छी-खासी संपत्ति अर्जित की है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा बैडमिंटन टूर्नामेंट्स में जीत से आता है.
खेल के अलावा कहां से कमाई
साइना कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं. मोबाइल कंपनियों, हेल्थ सप्लिमेंट्स और खेल उपकरण ब्रांड्स के साथ उनके Agreement रहे हैं, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई हुई है. रिपोर्टस की मानें तो, साइना की सालाना कमाई 4-5 करोड़ रुपये के आसपास है, जिसमें ब्रांड विज्ञापन और प्रमोशनल इवेंट्स शामिल होते हैं.
आलीशान लाइफस्टाइल
साइना के पास हैदराबाद में एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं, जिनमें BMW, मर्सिडीज और Mini Cooper जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं. खेल के अलावा साइना ने कई निजी कंपनी और हेल्थ-केयर ब्रांड्स में भी निवेश किया है. साइना नेहवाल भारतीय खेल जगत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में शुमार है.
Also Read: Travel Food Services की शानदार लिस्टिंग, शेयर ने दिया गजब का रिर्टन, जानिए निवेशकों ने कितनी की कमाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
