Robert Kiyosaki: छोटे इंवेस्टर्स के लिए खतरे की घंटी, ‘रिच डैड पुअर डैड’ के राइटर ने किया सबसे बड़ी मंदी का दावा
Robert Kiyosaki: फाइनेंशियल एक्स्पर्ट रॉबर्ट कियोसाकी ने गंभीर चेतावनी दी है कि अमेरिका, यूरोप और एशिया के बाज़ारों में इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट शुरू हो चुकी है. उनका दावा है कि AI के कारण नौकरियाँ खत्म होंगी और रियल एस्टेट बाज़ार धराशायी हो जाएगा, इसलिए इन्वेस्टर्स को तुरंत अपनी रणनीति बदलनी चाहिए.
Robert Kiyosaki: फाइनेंशियल एक्स्पर्ट और बेस्टसेलर पुस्तक ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी है. लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने दावा किया है कि अमेरिका, यूरोप और एशिया के बाज़ारों में इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक गिरावट की शुरुआत हो चुकी है. उन्होंने इंवेस्टर्स को सलाह दी है कि वे अपनी संपत्तियों को सुरक्षित और दुर्लभ विकल्पों की ओर तुरंत मोड़ दें ताकि इस मंदी के डिज़ास्टर इफ़ेक्ट से बचा जा सके.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है मंदी का मुख्य ड्राइवर
लेखक रॉबर्ट कियोसाकी के अनुसार यह संकट महज एक सामान्य आर्थिक चक्र का हिस्सा नहीं है, बल्कि इसके पीछे गहरे संरचनात्मक कारण हैं. वे मौजूदा फाइनेंशियल प्रोब्लम के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेज़ विकास को इस मंदी का मुख्य कारण मानते हैं. रॉबर्ट कियोसाकी ने आगाह किया है कि AI के कारण बड़ी संख्या में नौकरियां खत्म होंगी. जब लोगों के पास आय का साधन नहीं रहेगा तो रियल एस्टेट बाज़ार जिसमें आवासीय और व्यावसायिक दोनों संपत्तियां शामिल हैं धराशायी हो जाएगा. उनका मानना है कि नौकरियों के बिना प्रॉपर्टी की कीमतों को बनाए रखना असंभव होगा.
तुरंत बदलें अपनी इन्वेस्ट की रणनीति
बाज़ार की इस आसन्न गिरावट से सुरक्षा के लिए कियोसाकी ने इंवेस्टर्स को सलाह दी है कि वे अपनी संपत्तियों को ऐसी चीज़ों में बदल लें जो दुर्लभ हैं और जिनका रेट समय के साथ कम नहीं होता. उन्होंने ख़ास तौर पर गोल्ड ,सिल्वर, बिटकॉइन और एथेरियम में निवेश करने पर ज़ोर दिया है. रॉबर्ट कियोसाकी अक्सर पैसे के नियमों का हवाला देते हुए यह तर्क देते हैं कि ये दुर्लभ संपत्तियां हमेशा कमज़ोर होती कागज़ी मुद्राओं के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती हैं.
चांदी और बिटकॉइन की भविष्यवाणियां
रॉबर्ट कियोसाकी ने अपनी सलाह के समर्थन में कुछ तेज रेट ग्रोथ की भविष्यवाणियां भी की हैं. उनका अनुमान है कि आज लगभग 50 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर बिकने वाली चाँदी, जल्द ही 70 डॉलर तक पहुँच सकती है और 2026 तक 200 डॉलर तक का आंकड़ा छू सकती है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पूर्व में गोल्ड की कीमत 27,000 डॉलर और बिटकॉइन की कीमत 250,000 डॉलर 2026 तक तक पहुँचने की भविष्यवाणी भी की थी. रॉबर्ट कियोसाकी मानते हैं कि यह संकट उन लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है जो सचेत हैं और सही योजना के साथ इस संक्रमण काल में संपत्ति का स्थानांतरण करके समृद्ध हो सकते हैं.
Also Read: ये 7 शेयर क्यों बने इंवेस्टर्स की नई पसंद, क्या पैसा लगाना सही? यहां जानें सब कुछ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
