Ration Card : आपका राशन डीलर कम देता है अनाज, तो आप ऐसे कर सकते हैं शिकायत, जानिए क्या है तरीका…?

Ration Card : राशन कार्ड के जरिए रियायती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त करना हर कार्डधारकों का मूल अधिकार है. खासकर, इस कोरोनाकाल में आगामी नवंबर महीने तक 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना के तहत देश के गरीबों को सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए फ्री में अनाज देने की मुहिम चलायी जा रही है. ऐसे में, अगर आपका राशन डीलर अनाज देने में आनाकानी करे या फिर कम राशन देता है, तो आप बेधड़क उसकी शिकायत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 22, 2020 6:59 PM

Ration Card : राशन कार्ड के जरिए रियायती दरों पर खाद्यान्न प्राप्त करना हर कार्डधारकों का मूल अधिकार है. खासकर, इस कोरोनाकाल में आगामी नवंबर महीने तक ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत देश के गरीबों को सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए फ्री में अनाज देने की मुहिम चलायी जा रही है. ऐसे में, अगर आपका राशन डीलर अनाज देने में आनाकानी करे या फिर कम राशन देता है, तो आप बेधड़क उसकी शिकायत कर सकते हैं.

अक्सरहां, राशन कार्डधारियों की ओर से यह शिकायत सुनने को मिलती है कि उनके राशन डीलर ने अनाज देने से मना कर दिया या फिर कम खाद्यान्न उपलब्ध कराया है. कई बार तो राशन डीलर खाद्यान्न उपलब्ध कराने में ही आनाकानी करना शुरू कर देता है. आजकल कोरोना संकट के इस दौर में छापामारी के दौरान राशन डीलरों के भ्रष्टाचार के मामले भी उजागर हो रहे हैं, जिसकी वजह से उनका लाइसेंस या तो संस्पेंड कर दिया जा रहा है या फिर उन्हें खुद ही अपना लाइसेंस सरेंडर करना पड़ रहा है.

हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराएं शिकायत

राशन डीलरों की मनमानी के आगे कार्डधारक कई बार बेवसी में दुकान से खाली हाथ भी वापस लौट आते हैं. ऐसे में, इन मनमाने राशन डीलरों की मनमानी पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत सरकार की कल्याणकारी योजना के लाभार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के पोर्टल हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. आप इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं.

टोल फ्री नंबर पर मनमाने राशन डीलरों की हरकतों को बताएं

इतना ही नहीं, आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी मनमाने राशन डीलरों की शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने राज्य का टोल फ्री नंबर नेशनल फूड सिक्योरिटी पोर्टल के इस लिंक http://nfsa.gov.in/portal/State_UT_Toll_Free_AA पर विजिट करके प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: PM Kisan Yojana के लाभार्थियों की नयी सूची जल्द जारी करेगी सरकार, लिस्ट में ऐसे करा सकते हैं अपना नाम दर्ज

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version