एसआईपी और म्यूचुअल फंड रिडेम्पशन होगा फटाफट, क्यूरी मनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की नई पहल शुरू
Instant Redemption: क्यूरी मनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का यह नया अनुभव निवेशकों के लिए लिक्विड फंड निवेश और तत्काल रिडेम्पशन को आसान, सुरक्षित और तुरंत उपलब्ध बनाता है. डिजिटल भुगतान और रियल-टाइम रिडेम्पशन की सुविधा के साथ यह पहल निवेशकों की वित्तीय लचीलापन और नियंत्रण बढ़ाने में मदद करती है. इस प्रकार, यह साझेदारी भारत में म्यूचुअल फंड और डिजिटल निवेश अनुभव को नया रूप दे रही है.
Instant Redemption: अब एसआईपी और म्यूचुअल फंड रिपेम्पशन आसानी से हो जाएगा. क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के साथ मिलकर भारत में अपनी तरह का पहला अनुभव पेश किया है, जो लिक्विड फंड, तत्काल रिडेम्पशन और यूपीआई को एक ही सहज प्लेटफॉर्म में जोड़ता है. यह पहल खुदरा निवेशकों को बिना किसी लॉक-इन या जुर्माने के तुरंत अपने निवेश तक पहुंच बनाए रखते हुए पैसे को स्थिर रूप से बढ़ाने की सुविधा देती है.
लिक्विड म्यूचुअल फंड का महत्व
लिक्विड म्यूचुअल फंड स्थिर रिटर्न चाहने वाले निवेशकों के लिए तेजी से लोकप्रिय विकल्प बन रहे हैं. ये फंड इक्विटी बाजार की अस्थिरता से अपेक्षाकृत सुरक्षित होते हैं और मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड, प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिलों में निवेश करते हैं. इसका मतलब है कि निवेशकों को कम जोखिम और स्थिर विकास के अवसर मिलते हैं, जो अल्पकालिक और दीर्घकालिक दोनों निवेश योजनाओं के लिए उपयुक्त हैं.
तत्काल रिडेम्पशन की सुविधा
इस साझेदारी का सबसे बड़ा आकर्षण तत्काल रिडेम्पशन है. अब निवेशक कुछ ही सेकंड में अपने बैंक खाते में पैसे निकाल सकते हैं, जबकि सामान्य रिडेम्पशन में 1-2 कार्यदिवस लगते हैं. वर्तमान में, निवेशक अपनी निवेशित राशि का 90% तक तुरंत रिडीम कर सकते हैं, जिसकी अधिकतम सीमा प्रतिदिन 50,000 रुपये है. इससे निवेशकों की तरलता और वित्तीय लचीलापन बढ़ गया है.
यूपीआई से होगा तुरंत रिडेम्पशन
क्यूरी मनी ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के लिक्विड फंड को तत्काल रिडेम्पशन और यूपीआई कार्यक्षमता के साथ जोड़कर एक सहज डिजिटल अनुभव तैयार किया है. अब निवेशक न केवल अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं, बल्कि तुरंत यूपीआई भुगतान के लिए इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यह सुविधा वास्तविक समय में बचत और खर्च के बीच के अंतर को पाटती है, जिससे निवेशकों को वित्तीय स्वतंत्रता मिलती है.
इसे भी पढ़ें: LIC SIP Plan: एलआईसी एसआईपी में हर महीने 25,000 जमा करने पर 10 साल में कितना मिलेगा पैसा, जानें पूरा कैलकुलेशन
डिजिटल धन प्रबंधन में नया कदम
यह सहयोग भारत के डिजिटल धन प्रबंधन परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम है. निवेशकों को विकास, तरलता और पहुंच का अनुभव एक साथ मिलता है. क्यूरी मनी और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी की यह पहल म्यूचुअल फंड निवेश को पहले से कहीं अधिक सरल, तेज और यूजर्स फ्रंडली बनाती है.
इसे भी पढ़ें: आखिरकार घुटने पर आ ही गई महंगाई, सितंबर में 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
