PO Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट करने से पहले जानें कैलकुलेटर इस्तेमाल के टिप्स, फायदे में रहेंगे

PO Fixed Deposit: पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट (PO FD) सुरक्षित निवेश का बेहतर विकल्प है, जहां आपको 6.9% से 7.5% तक का ब्याज मिलता है. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा रिटर्न और 5 साल की एफडी पर आयकर छूट का लाभ मिलता है. पोस्ट ऑफिस FD कैलकुलेटर से आप निवेश राशि, अवधि और ब्याज दर दर्ज कर आसानी से परिपक्वता राशि का अनुमान लगा सकते हैं. यह टूल समय बचाता है, सटीकता देता है और निवेश निर्णय को आसान बनाता है.

By KumarVishwat Sen | September 15, 2025 2:23 PM

PO Fixed Deposit: महंगाई के जमाने में लोगो के खर्च इतने अधिक बढ़ गए हैं कि वे बचत करने की बात दिमाग में लाते भी नहीं. घर खर्च से पैसा बचता है, तो बच्चों की फीस की चिंता रहती है. बच्चों की फीस दे दी गई, तो फिर दवा-दारू की चिंता सताने लगती है. ऐसे में लोगों को यह पता नहीं चल पाता कि आखिर वे क्या करें, जिससे उनके बच्चों का भविष्य संवर सके? आम आदमी की इन्हीं चिंताओं को दूर करने के लिए सरकार ने कई बचत योजनाओं को चला रखी है. इन बचत योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम एक ऐसी योजना है, जिसमें आप कम अमाउंट निवेश कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा सुरक्षित और बाजार जोखिमों से दूर रहता है. लेकिन, इस काम को करने से पहले अगर आप कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर लेंगे, तो हमेशा फायदे में रहेंगे. आइए, जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस की बचत योजना फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट क्या है?

पोस्ट ऑफिस एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसे भारतीय डाक विभाग चलाता है. इसे पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एकाउंट या फिर डाकघर सावधि जमा खाता (पीओटीडी) भी कहा जाता है. यह एक तय समय के लिए किया गया निवेश होता है, जिसमें आपको निश्चित ब्याज (इंट्रेस्ट) मिलता है.

फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना रिटर्न मिलता है?

सरकार की ओर से जून 2025 में बचत योजनाओं की ब्याज दरों में किए गए संशोधन के अनुसार, पोस्ट ऑफिस में एक साल, दो साल, तीन साल, चार साल और पांच साल तक की अवधि के लिए डिपॉजिट पर ब्याज दरें तय की गई हैं. पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर सरकार की ओर से कम से कम 6.9% से लेकर 7.5% तक रिटर्न मिलता है. इसमें 60 साल से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन्स को सबसे अधिक 7.5% तक रिटर्न मिलता है.

क्या है पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदे ?

यह निवेश भारत सरकार द्वारा समर्थित है. इसलिए इसमें रिस्क बहुत ही कम है. एक बार ब्याज दर तय हो गई, तो पूरी अवधि तक वही रिटर्न मिलेगा, चाहे बाजार ऊपर जाए या नीचे. कई बार पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें सरकारी और प्राइवेट बैंकों से ज्यादा होती हैं और सिर्फ 1,000 रुपये से खाता खोला जा सकता है, जो छोटे व्यापारियों और ग्रामीण निवेशकों के लिए आसान है. साथ ही 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. आप चाहे तो अपने फाइनेंशियल प्लान के अनुसार 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल की अवधि का विकल्प चुन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट को एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं. खासकर, ग्रामीण क्षेत्रों में यह सुविधा उपयोगी है. फिक्स्ड डिपॉजिट खोलते वक्त नॉमिनी जोड़ सकते हैं, ताकि किसी अनहोनी की स्थिति में पैसा परिवार को आसानी से मिल जाए. ब्याज हर साल कंपाउंड होता है (यानि ब्याज पर भी ब्याज मिलता है), जिससे रिटर्न ज्यादा होते हैं.

पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर क्या है?

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल है, जो आपके फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश की परिपक्वता राशि का अनुमान लगाने में आपकी मदद के लिए डिजाइन किया गया है. यह कैलकुलेटर जमा राशि, अवधि और लागू ब्याज दर जैसी जानकारी दर्ज करके. आपके रिटर्न का सटीक अनुमान प्रदान बताता है. यह टूल प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे आप अपनी वित्तीय योजना प्रभावी ढंग से बना सकते हैं.

जाने कैसे काम करता है कैलकुलेटर?

कैलकुलेटर आपके रिटर्न का निर्धारण करने के लिए कंपाउंड इंटरेस्ट(चक्रवृद्धि ब्याज) फार्मूले का उपयोग करता है:

  • प्रिंसिपल वह प्रारंभिक राशि है जो निवेश की जाती है.
  • ब्याज दर वार्षिक (सालाना) ब्याज की दर होती है.
  • एन उन वर्षों की संख्या है, जिनके लिए पैसा निवेश किया गया है.

उदाहरण के लिए, अगर आप 1,00,000 रुपये की राशि को 7.5% वार्षिक ब्याज दर पर 5 वर्षों के लिए निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको लगभग 1,47,145 रुपये मिलेंगे.

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट के इस्तेमाल के फायदे

पोस्ट ऑफिस कैलकुलेटर के इस्तेमाल के कई फायदे मिलते हैं.

  • समय की बचत: बिना किसी मैन्युअल गणना के तुरंत यह पता कर सकते हैं कि आपको कितना रिटर्न मिलेगा.
  • सटीकता : मौजूदा ब्याज दरों के आधार पर आपको सटीक अनुमान मिलते हैं.
  • तुलना करने में सहायक: अलग-अलग अवधि और ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं, जिससे समझदारी से निवेश का निर्णय ले सकें.

इसे भी पढ़ें: अदाणी पावर का बड़ा ऐलान, बिहार में बिजली परियोजना पर करेगी 3 अरब डॉलर का निवेश

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?

पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट कैलकुलेटर के इस्तेमाल के बड़े ही आसान टिप्स हैं, जिसे फॉलो करके फायदा उठाया जा सकता है.

  • किसी विश्वसनीय फाइनेंशियल वेबसाइट पर जाएं जहां यह टूल उपलब्ध हो.
  • अपनी निवेश राशि दर्ज करें (जैसे 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक).
  • फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि 1 साल से 5 साल तक सलेक्ट करें.
  • लागू ब्याज दर दर्ज करें (जैसे 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.5%).
  • ‘कैलकुलेट’ बटन पर क्लिक करें और आपकी अनुमानित मैच्योरिटी राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी.

इसे भी पढ़ें: साल 2025 में सोने ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, 60 साल पहले 1964 का भाव देख पकड़ लेंगे माथा

रिपोर्ट: सौम्या शाहदेव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.