30 लाख से ज्यादा किसानों की बल्ले-बल्ले, आज खाते में ट्रांसफर होंगे 3200 करोड़ रुपए

PMFBY: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झुंझुनू से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 30 लाख किसानों के खातों में 3200 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. नई प्रणाली से दावा निपटान तेज होगा और देरी पर राज्य सरकारों व बीमा कंपनियों पर 12% जुर्माना लगेगा.

By Shashank Baranwal | August 11, 2025 11:34 AM

PMFBY: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार, 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत देशभर के 30 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में 3200 करोड़ रुपये की दावा राशि ट्रांसफर करेंगे. यह भुगतान राजस्थान के झुंझुनू में आयोजित कार्यक्रम से किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहेंगे.

बीमा क्लेम किया जाएगा भुगतान

सरकारी जानकारी के अनुसार, 2023-24 और 2024-25 के लिए बीमा क्लेम का भुगतान किया जाएगा. इसमें मध्य प्रदेश के किसानों को 1,156 करोड़ रुपये, राजस्थान को 1,121 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़ को 150 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.

नई सरलीकृत प्रणाली लागू

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि केंद्र सरकार ने दावा निपटान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नई प्रणाली शुरू की है. अब राज्य सरकार के प्रीमियम अंशदान का इंतजार किए बिना, केवल केंद्र की सब्सिडी के आधार पर आनुपातिक भुगतान किया जाएगा. खरीफ 2025 से अगर कोई राज्य सब्सिडी अंशदान में देरी करेगा, तो उस पर 12 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा.

बीमा कंपनियों पर भी सख्ती

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी. तब से लेकर अभी तक कुल 1.83 लाख करोड़ रुपये के दावों का निपटारा किया गया है. इस दौरान किसानों ने सिर्फ 35,864 करोड़ रुपये प्रीमियम के रूप में चुकाए गए हैं. वहीं भुगतान में देरी करने पर बीमा कंपनियों पर भी 12 फीसदी का जुर्माना लगाया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.