परेशान न हों किसान, इस दिन आएगा PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 20वीं किस्त का पैसा

PM Kisan: देश के करोड़ो किसान पीएम किसान योजना के 20वीं किस्त का इंतजार बेसब्री से कर रहे है और पैसे नहीं आ रहा है. किस कारण से पैसा नहीं आ रहा और कब तक आएगा इस आर्टिकल में आपको बता रहे है.

By Shailly Arya | August 26, 2025 6:43 PM

PM Kisan: पीएम किसान 20वीं किस्त के पैसे आने का देश के लाखों किसान इंतजार कर रहे हैं. सरकार देश के हर किसान को पीएम किसान योजना के तहत साल में 6000 रुपए देती है. हर चार महीने में 2000 आता है. अब तक सरकार ने 19 किस्त जारी कर दी है.

  • पिछली बार 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को आया था, जो बिहार के भागलपुर से ट्रांसफर की गई थी.
  • 18वीं किस्त महाराष्ट्र के वाशिम और 17वीं किस्त 18 जून 2024 को वाराणसी से जारी की गई थी.
  • 16वीं किस्त 29 फरवरी 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल से किसानों को ट्रांसफर की थी.

किस्त अभी तक जारी नहीं हुई

हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त दी जाती है, ऐसे में देखा जाए तो फरवरी से जुलाई चार महीने से ज्यादा ही हो चुका है. लेकिन इस बार किस्त अभी तक जारी नहीं हुई है.

18 जुलाई को जब देश के प्रधानमंत्री बिहार के मोतीहारी गए थे तो सबको उम्मीद थी कि आज पैसे आ जाएगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

कब मिलेगी 20वीं किस्त?

रिपोर्टस के मुताबिक, पिछले साल खरीफ सीजन मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 18 जून 2024 को 17वीं किस्त जारी की थी. इस बार भी अगस्त 2025 में संसद के मानसून सत्र के दौरान पीएम मोदी एक बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौर पर हो सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार भी खरीफ सीजन में पीएम मोदी वाराणसी से 20वीं किस्त की राशि जारी कर सकते हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को काशी दौरे पर आ सकते हैं.

हालांकि, अभी तक कृषि मंत्रालय की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है, ना ही कोई आधिकारिक तारीख और लोकेशन की जानकारी सामने आई है.

Also Read: भूल जाइए PM Kisan की 20वीं किस्त का पैसा, अगर ये नहीं किया तो

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.