PM Kisan के 2000 रुपए चाहिए तो आज ही करा लें ये जरूरी काम, जानिए खाते में कब आएगा पैसा

PM Kisan: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कल 19 नवंबर 2025, को जारी होगी. केंद्र सरकार दोपहर 2 बजे 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर करेगी. हालांकि, e-KYC न होने पर आपकी किस्त रुक सकती है, इसलिए अपना स्टेटस ज़रूर चेक कर लें.

By Anshuman Parashar | November 18, 2025 11:37 AM

PM Kisan सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होने वाली है, जिससे 9 करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपया मिलेंगे. हालांकि, इस किस्त को लेकर कुछ और भी खास बातें हैं जिन्हें जानना आपके लिए ज़रूरी है.

किन किसानों को मिल सकते हैं 4000 रुपए ?

कई किसानों को इस बार 4000 रुपए तक की राशि मिल सकती है. ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार ने पिछली 20वीं किस्त के भुगतान के दौरान बड़े पैमाने पर वेरिफ़िकेशन अभियान चलाया था. जिन किसानों की ई-केवाईसी या जमीन के रिकॉर्ड का वेरिफ़िकेशन अधूरा था, उनकी 20वीं किस्त रोक दी गई थी. अब, अगर आपने अपनी ई-केवाईसी और अन्य सभी जरूरी काम पूरे कर लिए हैं तो आपको पिछली 20वीं किस्त के 2000 रुपए और वर्तमान 21वीं किस्त के 2000 रुपए मिलाकर कुल 4000 रुपए मिल सकते हैं. ऐसे में, जिन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिली थी, वे तुरंत अपना स्टेटस चेक करें.

Beneficiary List में अपना नाम ऐसे देखें

किस्त जारी होने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है या नहीं.

  • आधिकारिक पोर्टल पर जाएं सबसे पहले PM Kisan Yojna की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको ‘Farmers Corner’ का ऑप्शन मिलेगा.
  • इस सेक्शन में ‘Beneficiary List’ या ‘लाभार्थी सूची’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें.
  • ‘Get Report’ पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थियों की पूरी सूची आ जाएगी.

आपको भी ये गलती पड़ सकती है महंगी

सरकार ने इस योजना की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर सत्यापन किया है.

  • वेरिफिकेशन में 31 लाख से अधिक ऐसे लाभार्थी मिले हैं जो पात्रता की शर्तें पूरी नहीं कर रहे थे.
  • इन अपात्र किसानों के नाम लिस्ट से हटाए जा सकते हैं.
  • अगर आप इनकम टैक्स (Income Tax) भरते हैं या आप डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं या आपकी 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन हैं, तो आप इस योजना के पात्र नहीं हैं और आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

जरूरी काम जो किस्त आने से पहले निपटा लें

पैसा बिना किसी रुकावट के पाने के लिए नीचे दिए गए काम जल्द से जल्द पूरे कर लें:

  • ई-केवाईसी (e-KYC): यह अनिवार्य है. अगर नहीं कराया है, तो तुरंत ऑनलाइन या जनसेवा केंद्र जाकर करवा लें.
  • सुनिश्चित करें कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से जुड़ा हुआ है.
  • अपने जमीन के दस्तावेजों का वेरिफ़िकेशन कृषि विभाग से जल्दी करवा लें.

ये भी पढ़े: Gold Price Today: सोना पहुंचा नई ऊंचाई पर, चांदी की कीमत में जोरदार गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.