PF खाते से कभी भी निकाल सकते हैं 75% पैसा, नहीं बतानी होगी वजह, जानिये स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

PF Withdrawal Rules: कर्मचारी भविष्य निधि (PF) खाताधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. अब बिना किसी वजह बताए, अपनी PF राशि का 75% तक निकालना संभव होगा. नया नियम कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर तुरंत आर्थिक सहारा देगा और रिटायरमेंट बचत भी सुरक्षित रखेगा.

By Anshuman Parashar | December 16, 2025 2:00 PM

PF Withdrawal Rules: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाताधारकों के लिए खुशखबरी है. अब PF सिर्फ रिटायरमेंट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर अपने योगदान का 75% तक निकालने की सुविधा मिल सकेगी. यह घोषणा भारत के श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया. मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य PF को कर्मचारियों के लिए अधिक सुलभ, लचीला और आकस्मिक मददगार बनाना है.

बिना किसी वजह के निकासी की सुविधा

नए नियमों के तहत खाताधारक अब किसी भी कारण का हवाला दिए बिना अपने PF खाते से राशि निकाल सकते हैं. केवल शर्त यह है कि खाते में कम से कम 25% राशि जमा रहनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि कर्मचारी अपने पैसे तक तुरंत पहुंच सकते हैं, चाहे किसी व्यक्तिगत या आकस्मिक जरूरत के लिए हो.

केंद्रीय बोर्ड ने दी मंजूरी

यह बदलाव केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में मंजूर किया गया. बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री, श्रम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और EPFO के उच्चाधिकारियों ने हिस्सा लिया. नए नियम में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के योगदान को मिलाकर 75% तक की निकासी की अनुमति दी गई है.

पहले क्या थे नियम?

पहले PF से राशि निकालने के नियम काफी सख्त थे. केवल दो परिस्थितियों में पूरी राशि निकालना संभव था. रिटायरमेंट और बेरोजगारी में ही आप अपने PF का पैसा निकल सकते थे. बेरोजगार होने पर कर्मचारी को 75% रकम निकालने के लिए एक महीना, और शेष 25% निकालने के लिए दो महीने तक इंतजार करना पड़ता था. रिटायरमेंट पर ही पूरे PF राशि का लाभ मिल पाता था. इससे अकाउंट तक तुरंत पहुंचने में काफ़ी समय लगता था.

नई व्यवस्था से क्या फायदा होगा?

  • कर्मचारियों को जरूरत पड़ने पर अपने पैसे तक तुरंत पहुंच मिलेगी.
  • रिटायरमेंट बचत सुरक्षित रहेगी क्योंकि खाते में कम से कम 25% राशि बनी रहेगी.
  • खाते में बचे 25% राशि पर सालाना 8.25% ब्याज मिलेगा.
  • आर्थिक कठिनाई के समय PF एक विश्वसनीय सहारा बन सकेगा.

PF का पैसा कैसे निकाल सकते हैं?

  • EPFO पोर्टल या UMANG ऐप पर लॉगिन करें.
  • Partial Withdrawal या Advance ऑप्शन चुनें.
  • आवश्यक राशि और कारण डालें. अब नियम के अनुसार बिना कारण भी 75% तक राशि निकाल सकते हैं.
  • बैंक अकाउंट में राशि सीधे ट्रांसफर हो जाएगी.

सरकार का उद्देश्य

श्रम और रोजगार मंत्रालय का कहना है कि यह बदलाव EPFO के करोड़ों सदस्यों के लिए राहत और सुविधा दोनों सुनिश्चित करेगा. सरकार चाहती है कि PF केवल रिटायरमेंट के लिए जमा राशि न रहे, बल्कि यह आकस्मिक आर्थिक जरूरतों में भी सहारा बने.

Also Read: एक ऑफर, एक क्लिक और हो सकता आपका बड़ा नुकसान, ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले हो जाए सावधान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.