अब PF Transfer करना हुआ आसान, बार-बार EPFO का चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा

PF Transfer: नौकरी बदलते समय अपने PF अकाउंट को ट्रांसफर करना अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. EPFO की ऑनलाइन सुविधा से आप फिजिकल फॉर्म 13 भरे बिना अपने पुराने अकाउंट का बैलेंस सीधे नई नौकरी में ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे आपका रिटायरमेंट फंड तेजी से बढ़ता है और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है. सिर्फ UAN, आधार और मोबाइल नंबर लिंक करके आप कुछ क्लिक में प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. एक ही PF अकाउंट रखने से टैक्स बचत भी होती है और अपने वित्तीय भविष्य पर बेहतर कंट्रोल मिलता है.

By Soumya Shahdeo | November 25, 2025 4:02 PM

PF Transfer: क्या आप नौकरी बदल रहे हैं और अपने PF अकाउंट को नए इम्प्लॉइअर के पास ट्रांसफर करना चाहते हैं? पहले यह प्रॉसेस थोड़ा पेचीदा था, लेकिन अब EPFO ने इसे ऑनलाइन बहुत सरल बना दिया है. अब फिजिकल रूप से फॉर्म 13 भरने की जरूरत नहीं पड़ती है. सिर्फ कुछ क्लिक में आपका PF बैलेंस नए अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है और आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Benefit) का लाभ भी मिलता है.

कैसे होगा PF ऑनलाइन ट्रांसफर ?

सबसे पहले आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक्टिव होना चाहिए और आधार, बैंक खाते व मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. EPFO के मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करके आप ‘एक सदस्य, एक PF अकाउंट’ सेवा के तहत ट्रांसफर रिक्वेस्ट कर सकते हैं. इसमें आपको अपनी पर्सनल और रोजगार संबंधी जानकारी वेरिफाई करनी होगी. इम्प्लॉइअर को सेलेक्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP डालकर प्रोसेस को प्रमाणित(prove) किया जाता है. इसके बाद फॉर्म 13 भरकर सबमिट कर दिया जाता है.

क्या नियम जानना जरूरी है?

PF ट्रांसफर के लिए पुराने इम्प्लॉइअर को अपनी नौकरी की एग्जिट डेट सिस्टम में अपडेट करनी होगी. ध्यान रहे, एक PF अकाउंट के लिए सिर्फ एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट ही की जा सकती है. अगर ट्रांसफर ऑनलाइन किया जाता है, तो फिजिकल फॉर्म 13 जमा करने की आवश्यकता नहीं है. कुछ मामलों में ऑफलाइन प्रोसेस जरूरी हो सकता है.

क्या है एक PF अकाउंट रखने के फायदे ?

एक ही PF अकाउंट होने से आपका रिटायरमेंट फंड तेजी से बढ़ता है और चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ मिलता है. इसके अलावा, यह आपको टैक्स बचत में मदद करता है और अपने वित्तीय भविष्य को समझकर बेहतर निर्णय लेने में आसान बनाता है.

नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर की सुविधा अब युवा कर्मचारियों के लिए समय और मेहनत दोनों बचाने वाली साबित हो रही है. ऑनलाइन प्रोसेस की सरलता और सुरक्षित ट्रांसफर से अब हर कर्मचारी अपने भविष्य के लिए एक स्मार्ट कदम उठा सकता है.

ALSO READ: Lakshmi Mittal ने क्यों छोड़ा ब्रिटेन, स्टील किंग के पास कितनी है संपत्ति?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.