वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना से छात्रों को फ्री में मिलेगा लैपटॉप! जानें क्या है सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल 'वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना' के तहत सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिए जाने का दावा गलत है. पीआईबी फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई सरकारी योजना अस्तित्व में नहीं है. यूट्यूब वीडियो के जरिए फैल रही यह अफवाह छात्रों और अभिभावकों को गुमराह कर सकती है. ठग ऐसी फर्जी खबरों के नाम पर लोगों को शिकार बना सकते हैं. सही जानकारी के लिए केवल सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें और सतर्क रहें.
Fact Check: अगर आप छात्र हैं या छात्र-छात्राओं के पिता या अभिभावक हैं, तो आप सावधान हो जाएं. देश में ठग फर्जी सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया के प्रमुख मंच यूट्यूब पर ‘वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना’ के तहत केंद्र सरकार की ओर से सभी छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दिए जाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, क्या यह सच है? क्या सही मायने में केंद्र सरकार ‘वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना’ के तहत छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है? इस सच्चाई को जानने के लिए प्रेस सूचना ब्यूरो ने फैक्ट चेक किया. आइए, जानते हैं कि इस दावे की सच्चाई क्या है?
यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट वीडियो
पीआईबी फैक्ट चेक ने 11 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि एक यूट्यूब चैनल ‘सही योजना’ का शॉर्ट वीडियो उन छात्रों को यह दावा कर रहा है कि केंद्र सरकार की “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना” के तहत सभी छात्र मुफ्त लैपटॉप प्राप्त करेंगे.
क्या है दावा?
यूट्यूब चैनल पर किया दावा यह है कि अगर आप विद्यार्थी हैं, तो आपको इस सरकारी योजना के तहत मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे. जैसा कि इस योजना को “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप” नाम दिया गया है और सभी छात्रों को इसे उपलब्ध कराया जा रहा है।.
क्या है दावे की सच्चाई
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में स्पष्ट किया है कि यूट्यूब के शॉर्ट वीडियो में किया गया दावा गलत है. यह दावा कि सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिया जा रहा है, वह सत्य नहीं है. “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना” नामक सरकार की ऐसी कोई आधिकारिक योजना नहीं है. फिलहाल सरकार द्वारा पूरी तरह ऐसे लागू नहीं की गई है, जहां हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप दिया जाए. इस तरह के दावे आमतौर पर सोशल मीडिया या यूट्यूब शॉर्ट्स से होते हैं, जहां जानकारी अधूरी या गलत हो सकती है और भ्रम फैला सकती है.
इसे भी पढ़ें: आयकरदाताओं को बड़ी राहत! आईटीआर फाइल करने के लिए बढ़ सकती है डेडलाइन
छात्रों और अभिभावकों को सुझाव
सोशल मीडिया के शॉर्ट वीडियो में दावा किया गया है कि “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप योजना” की घोषणा हो चुकी है और लागू है. यह जानकारी सोशल मीडिया कंटेंट है, जिसकी विश्वसनीयता कम है. वर्तमान में ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं मिली है, जो इस दावे की पुष्टि करती हो कि हर विद्यार्थी मुफ्त लैपटॉप पाने वाला है. ऐसी अफवाहें लोगों के बीच उम्मीद और भ्रम दोनों पैदा करती हैं. विशेषकर छात्र और उनके अभिभावकों के बीच, जो सरकारी सहायता की उम्मीद करते हैं. यह दावा कि “सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप” मिलेगा, गलत है. “वन स्टूडेंट वन लैपटॉप” नामक कोई आधिकारिक योजना ऐसी स्थिति में नहीं है कि वह हर छात्र को मुफ्त लैपटॉप दे रही हो. इसलिए ऐसी अफवाहों से सावधान और सतर्क रहें. हो सकता है कि ऐसी अफवाह फैलाकर ठग आपको ठगी का शिकार बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: SIP: आधा भारत नहीं जानता 10x12x50 फॉर्मूले की ताकत, जान जाएगा तो बन जाएगा 1.12 करोड़ का मालिक
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
