Multibagger Stocks: तीन रुपये वाले शेयर में आयी तूफानी तेजी, 50 के पार जाएगा भाव, जानें क्या है एक्सपर्ट की सलाह

Multibagger Stocks: भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) वित्‍त मंत्रालय के अधीन आने वाला एक संस्‍थान है. इसके शेयर ने निवेशकों को एक साल में 321 प्रतिशत से ज्यादा जा जबरदस्त रिटर्न दिया है. बाजार के विशेषज्ञों की राय है कि आने वाले कुछ दिनों के स्टॉक का भाव 50 रुपये के पार जा सकता है.

By Madhuresh Narayan | March 29, 2024 11:21 AM

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार ने निवेशकों को वित्त वर्ष 2023-24 में बंपर रिटर्न दिया है. साल 2023-24 में निफ्टी ने 28.61 प्रतिशत और सेंसेक्स ने 24.85 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. इस बीच, बाजार में कई ऐसे छोटे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों की बंपर कमाई करायी है. भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम (IFCI) वित्‍त मंत्रालय के अधीन आने वाला एक संस्‍थान है. इसके शेयर ने निवेशकों को एक साल में 321 प्रतिशत से ज्यादा जा जबरदस्त रिटर्न दिया है. बाजार के विशेषज्ञों की राय है कि आने वाले कुछ दिनों के स्टॉक का भाव 50 रुपये के पार जा सकता है.

कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन

भारतीय औद्योगिक वित्‍त निगम का स्टॉक सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सुबह 11 बजे के आसपास करीब 1.25 प्रतिशत चढ़कर 41.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, क्लोजिंग बेल तक 1.49 प्रतिशत यानी 60 पैसे के नुकसान के साथ 39.80 रुपये पर बंद हुआ. आज से एक साल पहले यानी 29 मार्च 2023 को स्टॉक का भाव 9.45 रुपये था. पिछले पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 1.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छहमाही आधार पर निवेशकों को 63.11 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न मिला है. वहीं, सालाना आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 321.16 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में 9 रुपये वाला स्टॉक 40 रुपये तक पहुंच गया है. इसका अर्थ है कि निवेशकों की संपत्ति में 3.5 गुना इजाफा हुआ है.

Also Read: आखिरी दिन 86.57 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ, GMP से बंपर लिस्टिंग के मिल रहे संकेत

क्या है एक्सपर्ट की राय

एक्सपर्ट की राय है कि कंपनी का फंडामेंटल काफी मजबूत है. इसका वर्तमान मार्केट कैप 9.85 हजार करोड़ रुपये है. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का स्टॉक 71.80 रुपये तक के रिकॉर्ड हाई पर गया है. ऐसे में, साल 2024 में स्‍टॉक का टार्गेट प्राइस 97.65 रुपये तक जा सकता है. जबकि, साल 2025 में कंपनी के स्टॉक की कीमत 114.68 रुपये के पार निकल सकती है. इसमें लंबे अवधि के लिए निवेश के बारे में सोचा जा सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Next Article

Exit mobile version