Lakshmi Mittal ने क्यों छोड़ा ब्रिटेन, स्टील किंग के पास कितनी है संपत्ति?

Lakshmi Mittal Net Worth: लक्ष्मी एन मित्तल जिन्हें “किंग ऑफ स्टील” कहा जाता है और जो ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारियों में शामिल हैं, करीब 30 साल बाद यूके छोड़ने की तैयारी में हैं. भारतीय मूल के मित्तल ने अपनी कंपनी आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के जरिए दुनिया भर में स्टील का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है. लेकिन अब लेबर सरकार वहां नई टैक्स नीतियां लागू कर रही है, जिसमें कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाना, बिजनेस ट्रांसफर पर नियम सख्त करना और इनकम तथा इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत टैक्स) के दायरे को विस्तार देना शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खासकर इनहेरिटेंस टैक्स को लेकर मित्तल और कई अन्य सुपर-रिच लोग चिंतित हैं, क्योंकि इससे उनकी दुनिया भर की संपत्तियों पर टैक्स लग सकता है. इसी वजह से वे यूके से बाहर जाने का फैसला ले रहे हैं.

By Soumya Shahdeo | November 25, 2025 2:05 PM
Lakshmi Mittal Net Worth: दुनिया के जाने-माने उद्योगपति लक्ष्मी एन मित्तल की ग्लोबल पहचान सिर्फ स्टील बिज़नेस तक सीमित नहीं है. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 21.4 बिलियन डॉलर है, जिससे वे भारत के 12वें और दुनिया के 104वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वह आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) के चेयरमैन हैं, जिसने पिछले साल 62.4 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम कमाई की थी. तो आईए जानते है आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं लक्ष्मी एन मित्तल.

2024 में आर्सेलर मित्तल की कमाई में कैसे आई जबरदस्त उछाल?

आर्सेलर मित्तल (ArcelorMittal) ने साल 2024 में 1.3 बिलियन डॉलर का नेट प्रॉफिट कमाया, जो 2023 के मुकाबले 40% से ज्यादा की बढ़ोतरी है. 2019 में कंपनी ने जापान की निप्पॉन स्टील के साथ मिलकर एस्सार स्टील का बड़ा सौदा पूरा किया था, जिसके बाद भारत में स्टील मार्केट में उनकी पकड़ और मजबूत हो गई थी.

कंपनी की बागडोर अब किसके हाथों में है?

2021 में मित्तल ने सीईओ की जिम्मेदारी अपने बेटे आदित्य मित्तल को सौंप दी थी, लेकिन वे अभी भी एक्सिक्यूटिव चेयरमैन के रूप में बड़े फैसलों में सक्रिय रहते हैं.

क्यों है मित्तल का लंदन वाला घर इतना खास?

1995 में लंदन शिफ्ट हुए मित्तल का घर Kensington Palace Gardens पर है, जिसे “बिलियनेयर्स रो” कहा जाता है. उनका आलीशान मेंशन “ताज मित्तल” करीब 55,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. इसकी खासियत यह है कि इसमें वही संगमरमर लगा है जो ताजमहल में इस्तेमाल हुआ था. इस घर में एक ज्वेलरी-डेकोरेटेड स्विमिंग पूल, शानदार बॉलरूम और 20 गाड़ियों की पार्किंग जैसी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल वे इस घर को बेचने का कोई इरादा नहीं कर रहे है.

समाजसेवा में मित्तल परिवार कितना सक्रिय है?

मित्तल ने ब्रिटेन की लेबर पार्टी को करोड़ों रुपये दान दिए हैं और साथ ही फुटबॉल क्लब क्वींस पार्क रेंजर्स में हिस्सेदारी भी रखते हैं. उनका परिवार भारत और विदेशों में शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जुड़े कामों में नियमित रूप से योगदान देता रहा है.

Also Read: लक्ष्मी मित्तल ने 15 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ छोड़ा ब्रिटेन, जानें क्यों स्टील किंग ने बदला अपना ठिकाना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.