क्या आप इस नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन की बना रहे हैं प्लानिंग? तो जानिये IRCTC का धांसू प्लान

IRCTC Vaishno Devi Tour Package:: नए साल में माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. IRCTC ने वैष्णो देवी रेल टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें कंफर्म ट्रेन टिकट, होटल, भोजन और बीमा जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

By Anshuman Parashar | December 24, 2025 12:47 PM

IRCTC Vaishno Devi Tour Package: नए साल की शुरुआत अगर माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ हो, तो भक्त इसे अपना सौभाग्य मानते हैं. श्रद्धालुओं की इसी आस्था और सुविधा को देखते हुए IRCTC ने ‘माता वैष्णो देवी रेल टूर पैकेज’ की घोषणा की है. यह उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है जो अक्सर पीक सीजन में कंफर्म ट्रेन टिकट और होटलों की महंगी बुकिंग से परेशान रहते हैं. अब भक्त कम बजट में बिना किसी मानसिक तनाव के अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकते हैं.

हर वर्ग की जेब का रखा गया है ख्याल

IRCTC ने इस पैकेज की कीमतों को बेहद संतुलित रखा है ताकि मध्यमवर्गीय परिवार भी इसका लाभ उठा सकें. अकेले यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पैकेज की कीमत 18,050 रुपये रखी गई है. वहीं, अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ ट्विन शेयरिंग में जाते हैं तो प्रति व्यक्ति खर्च 14,250 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग में 13,650 रुपये आएगा. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए भी रेलवे ने विशेष रियायत दी है, जिसमें बेड के साथ किराया 11,750 रुपये और बिना बेड के 11,350 रुपये निर्धारित किया गया है.

कंफर्म टिकट के साथ रहने और खाने की भी सुविधा

इस पैकेज की सबसे बड़ी खासियत इसका ‘ऑल-इनक्लूसिव’ होना है. इसमें मुंबई से कटरा जाने और वापस आने के लिए 3AC क्लास का कंफर्म टिकट दिया जा रहा है. यात्रा के दौरान ठहरने की समस्या को हल करते हुए कटरा के होटल में दो रातों के स्टे का इंतजाम किया गया है. इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं के खान-पान का ध्यान रखते हुए होटल में दो दिन का सुबह का नाश्ता और रात का भोजन भी पैकेज में शामिल है. साथ ही, यात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

रविवार को मुंबई से शुरू होगा भक्ति का सफर

यह रेल टूर हर रविवार को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से अपनी यात्रा शुरू करेगा. कुल 4 रात और 5 दिनों की यह अवधि उन कामकाजी लोगों के लिए भी मुफीद है, जो कम छुट्टियों में माता के दर्शन करना चाहते हैं. हालांकि, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे स्टेशन से होटल तक का स्थानीय परिवहन, दोपहर का भोजन और दर्शन पर्ची का प्रबंध स्वयं करें, क्योंकि ये सेवाएं पैकेज का हिस्सा नहीं हैं. नए साल पर भीड़भाड़ से बचने और व्यवस्थित यात्रा के लिए यह एक शानदार विकल्प बनकर उभरा है.

Also Read: बिरयानी, बर्गर या पिज्जा… जानिए 2025 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा कौनसा फूड किया ऑर्डर? 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.