Tata Capital और LG Electronics India के शेयर, दिवाली से पहले निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

IPO News: दिवाली 2025 से पहले निवेशकों के लिए बड़ा मौका मिलने वाला है. Tata Capital और LG Electronics India अक्टूबर में अपना IPO लॉन्च करने जा रहे हैं. दोनों कंपनियां मिलकर लगभग ₹27,900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती हैं. निवेशकों के लिए यह सुनहरा अवसर माना जा रहा है.

By Abhishek Pandey | September 28, 2025 3:21 PM

IPO News: दिवाली 2025 के अवसर पर शेयर बाजार में निवेशकों के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Capital और LG Electronics India के IPO (Initial Public Offerings) अक्टूबर की पहली सप्ताह में लॉन्च हो सकते हैं. यह निवेशकों के लिए उत्सव से पहले बड़ा अवसर साबित हो सकता है.

Tata Capital IPO: 16,400 करोड़ का बड़ा इश्यू

Tata Capital, देश की अग्रणी एनबीएफसी कंपनियों में से एक, अक्टूबर 6 से 8 के बीच अपनी शुरुआती शेयर बिक्री के माध्यम से लगभग ₹16,400 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इस IPO में 21 करोड़ इक्विटी शेयर का Fresh Issue और 26.58 करोड़ शेयर का Offer for Sale (OFS) शामिल है. OFS के तहत Tata Sons 23 करोड़ शेयर बेचेंगे, जबकि International Finance Corporation (IFC) 3.58 करोड़ शेयर बेच सकती है. जुटाई गई राशि का उपयोग Tier-I कैपिटल बढ़ाने और लोन ग्रोथ को तेज करने के लिए किया जाएगा.

Also Read: DA में 2% वृद्धि , इस राज्य के सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया दिवाली गिफ्ट

LG Electronics India IPO: 11,500 करोड़ का इश्यू

LG Electronics India का IPO भी 6 अक्टूबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने की संभावना है और कंपनी लगभग ₹11,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है. कंपनी ने updated DRHP जमा किया है और SEBI की मंजूरी प्राप्त कर ली है. प्रारंभ में, LG Electronics Inc 10.18 करोड़ शेयर OFS के माध्यम से बेचने का विचार कर रही थी.

निवेशकों के लिए अवसर

  • Tata Capital और LG Electronics India के IPO से निवेशकों को लाभदायक निवेश अवसर मिल सकता है.
  • दोनों कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं: Tata Capital एनबीएफसी सेक्टर में और LG Electronics India कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में.
  • इस साल शेयर बाजार में IPO गतिविधि 145 लिस्टिंग के साथ वापस लौट रही है, जो निवेशकों के लिए उत्साहजनक संकेत है.

Also Read: नवरात्रि से दिवाली तक कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.