सावधान! ट्रेन में अगर ले गए ये फल, तो होगा जेल, लगेगी जुर्माना
Indian Railway Rules: ट्रेन से हर दिन कई लोग सफर करते है और सफर के दौरान खाने के लिए कई फल ले जाते है. लेकिन एक ऐसा फल है, जो अगर आप गलती से भी लेकर गए तो आपको जुर्माना जेल हो जाएगा.
Indian Railway Rules: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम करता कहती है. रेलवे के भी कुछ नियम है जिसमें बताया गया है कि ट्रेन में यात्री क्या ले जा सकते है और क्या नहीं.
ट्रैवलिंग के टाइम यात्री अक्सर कुछ फल अपने पास रखते है, मैं खुद भी यहीं करती हूं. आप भी ऐसा ही करते होंगे. लेकिन अब रूक जाइए, जान लिजिए कि ट्रेन में एक फल ले जाना मना है , उसे गलती से भी अगर लेकर चले गए तो आपको जेल भी हो सकता है.
ट्रेन में ये फल गलती से भी ना ले जाएं
ट्रेन में नारियल ले जाना मना है, पूरी तरह से बैन. आप सोच रहे होंगे नारियल से क्या प्रॉब्लम हो सकता है. नारियल को क्यों ट्रेन में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है आइयें जानते है.
नारियल क्यों मना है?
दरअसल सूखा नारियल के बाहरी हिस्से पर चढ़ी रेशेदार घास से आग लगने का खतरा रहता है. इस वजह से इसको ट्रेन में ले जाना मना है और जिन चीजों पर रोक है अगर आप, हम या कोई भी यात्री ट्रेन में वो सामान लेकर जाता है तो रेलवे फिर उस पर कार्रवाई करता है.
सजा क्या मिलेगी?
रेलवे के मुताबिक, प्रतिबंधित सामान ले जाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना, तीन साल की जेल या फिर दोनों ही हो सकती हैं. इसलिए कभी भी आप नारियल ले जाने की गलती मत किजिएगा.
Also Read: साल 2025 में कौन से म्यूचुअल फंड में कर रहे है लोग ज्यादा पैसा निवेश?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
