India most ordered food : बिरयानी, बर्गर या पिज्जा… जानिए 2025 में भारतीयों ने सबसे ज्यादा कौनसा फूड किया ऑर्डर?
India most ordered food 2025: साल 2025 में भारतीयों की खाने की आदतें पूरी तरह बदल गई हैं. मोबाइल ऐप्स के जरिए फूड ऑर्डर करोड़ों में पहुंचे. बिरयानी, बर्गर और पिज्जा सबसे लोकप्रिय रहे, जबकि लोकल और ग्लोबल फ्लेवर में भी लोगों की रुचि लगातार बढ़ी.
India most ordered food 2025: साल 2025 ने भारतीयों की खाने की आदतों में जबरदस्त बदलाव दिखाया है. अब घर बैठे खाना मंगवाना सिर्फ सुविधा नहीं रह गया, बल्कि लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है. मोबाइल ऐप्स पर फूड ऑर्डर की संख्या करोड़ों में पहुंच गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने खाने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है.
बिरयानी सबसे लोकप्रिय, बर्गर और पिज्जा पीछे नहीं
स्विगी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर बिरयानी के लिए आए, कुल 9.3 करोड़. इसके बाद बर्गर के 4.42 करोड़, पिज्जा के 4.01 करोड़ और डोसा के 2.62 करोड़ ऑर्डर दर्ज किए गए. यह दिखता है कि भारतीयों में देसी स्वाद और फास्ट फूड दोनों की पसंद बरकरार है.
लोकल और रीजनल व्यंजन भी बढ़ाए ट्रेंड
2025 में पहाड़ी व्यंजनों के ऑर्डर में 9 गुना बढ़ोतरी हुई. साथ ही राजस्थानी, मालवणी और मालाबार जैसी क्षेत्रीय डिशेज़ के ऑर्डर भी पिछले साल के मुकाबले लगभग दोगुने हो गए. यह बताता है कि भारतीय लोकल फ्लेवर के लिए जागरूक और उत्सुक हैं.
रात का खाना, ऑर्डर का पीक टाइम
डेटा से पता चला है कि रात के समय किए गए ऑर्डर लंच की तुलना में 32 प्रतिशत अधिक रहे. यानी लोग शाम और रात में मोबाइल ऐप के जरिए खाना मंगवाना ज्यादा पसंद करते हैं. भारतीयों की प्लेट अब सिर्फ देसी खाने तक सीमित नहीं रही. मैक्सिकन फूड के 1.6 करोड़, तिब्बती फूड के 1.2 करोड़ और कोरियन फूड के 47 लाख ऑर्डर इस साल दर्ज किए गए.
Also Read: बस एक कोड में छुपा है काजू का असली दाम, जानिए वो राज जो हर दुकानदार छुपाता हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
