आखिरकार घुटने पर आ ही गई महंगाई, सितंबर में 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर

Retail Inflation: सितंबर 2025 में खुदरा महंगाई का 1.54% पर आना 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है. खाद्य और गैर-खाद्य दोनों क्षेत्रों में मूल्य स्थिरता, अनुकूल आधार प्रभाव और प्रमुख वस्तुओं की कीमतों में कमी इसके मुख्य कारण हैं. ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में यह गिरावट आम आदमी के लिए राहत का संकेत है. इस डेटा से यह भी पता चलता है कि मुद्रास्फीति नियंत्रण में है, जिससे आर्थिक स्थिरता और उपभोक्ता विश्वास बढ़ सकता है.

By KumarVishwat Sen | October 13, 2025 6:17 PM

Retail Inflation: आखिरकार खुदरा महंगाई घुटने पर आ ही गई. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत की खुदरा महंगाई (रिटेल इन्फ्लेशन) सितंबर 2025 में 1.54% पर आ गई. यह आंकड़ा पिछले आठ वर्षों में सबसे कम है और जून 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर माना जा रहा है. इस गिरावट ने आम आदमी की जेब पर राहत दी है और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य वृद्धि के दबाव को कम किया है.

खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट

सितंबर में महंगाई में जोरदार गिरावट मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार कमी के कारण हुई. उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 2.28% दर्ज किया गया, जो जून 2025 से खाद्य कीमतों के नकारात्मक क्षेत्र में होने का संकेत है. इस तरह की गिरावट लगातार चौथे महीने दर्ज की गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि खाने-पीने की चीजों की कीमतों पर दबाव कम हो गया है.

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मुद्रास्फीति

आंकड़ों से पता चला कि ग्रामीण क्षेत्रों में महंगाई 1.07%, जबकि शहरी क्षेत्रों में 2.04% रही. खाद्य महंगाई ग्रामीण क्षेत्रों में -2.17% और शहरी क्षेत्रों में -2.47% रही. इस गिरावट का प्रमुख कारण सब्जियों, खाद्य तेलों, फलों, अनाज, दालों और अंडों की कीमतों में कमी है.

नियंत्रण में रही दूसरे क्षेत्रों की महंगाई

खाद्य श्रेणियों में गिरावट के अलावा गैर-खाद्य वस्तुओं में भी मुद्रास्फीति नियंत्रण में रही. विशेष रूप से ईंधन और प्रकाश की कीमतों में स्थिरता ने महीने के दौरान ऊर्जा पर दबाव कम किया.

  • हाउस (शहरी क्षेत्रों के लिए): 3.98%
  • एजुकेशन: 3.44%
  • हेल्थ: 4.34%
  • ट्रांसपोर्ट और टेलिकॉम: 1.82%
  • फ्यूल और लाइट: 1.98%

कैसे घटी महंगाई

मंत्रालय ने कहा कि इस गिरावट का कारण “अनुकूल आधार प्रभाव” और सब्जियां, तेल और वसा, फल, अनाज, दालें, अंडे तथा ईंधन एवं प्रकाश जैसी प्रमुख श्रेणियों में कीमतों में कमी है. यह मिश्रित प्रभाव महंगाई दर को साल-दर-साल 1.54% तक सीमित करने में मदद करता है.

कहां से जुटाए गए आंकड़े

सितंबर के आंकड़े सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,181 गांवों और 1,114 शहरी बाजारों से एकत्र किए गए. ग्रामीण बाजारों का कवरेज 99.83% और शहरी बाजारों का कवरेज 98.56% रहा. इससे यह सुनिश्चित हुआ कि आंकड़े राष्ट्रीय स्तर पर वास्तविक और प्रतिनिधि हैं.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से चीन को लगा जोरदार झटका, सितंबर में अमेरिकी निर्यात में बड़ी गिरावट

उपभोक्ताओं के लिए क्या मतलब है यह डेटा?

इस गिरावट का मतलब है कि आम आदमी को खाने-पीने की चीजों और अन्य जरूरी वस्तुओं पर कीमतों के बढ़ने का दबाव कम हुआ है. लगातार चार महीनों से खाद्य मुद्रास्फीति नकारात्मक क्षेत्र में होने से उपभोक्ताओं को अल्पकालिक राहत मिली है. साथ ही, ईंधन की कीमतों में स्थिरता ने परिवहन और दैनिक खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखा.

इसे भी पढ़ें: LIC SIP Plan: एलआईसी एसआईपी में हर महीने 25,000 जमा करने पर 10 साल में कितना मिलेगा पैसा, जानें पूरा कैलकुलेशन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.