How To Become Crorepathi: बस ये 3 आदतें बदलते ही बन जाएंगे आप भी करोड़पति, मिडिल क्लास के लिए कामयाब फॉर्मूला

How To Become Crorepathi: मिडिल क्लास परिवार क्या सच में 10 साल में करोड़पति बन सकता है? सीमित सैलरी, बढ़ती महंगाई और खर्चों के बीच निवेश कहां से शुरू करें? चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक बताते हैं कि बड़ी सैलरी नहीं, बल्कि सही मनी हैबिट्स, जल्दी शुरुआत, समझदारी से घर खरीदना और स्मार्ट रिटायरमेंट प्लानिंग ही असली रास्ता है. जानिए SIP, बचत और सोच में छोटे बदलाव कैसे भविष्य की बड़ी आर्थिक सुरक्षा बना सकते हैं.

By Soumya Shahdeo | December 18, 2025 8:45 AM

How To Become Crorepathi: मिडिल क्लास परिवारों के लिए करोड़ों की दौलत बनाना अक्सर एक दूर का सपना-सा लगता है. सीमित सैलरी, बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा के खर्चों के बीच भविष्य के लिए बचत करना आसान नहीं होता है. लेकिन चार्टर्ड अकाउंटेंट नितिन कौशिक का मानना है कि अमीर बनने के लिए भारी-भरकम पैकेज का नहीं, बल्कि सही सोच, अनुशासन और लगातार सही फैसले लेना जरूरी हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मिडिल क्लास लोगों के लिए ऐसे ही कुछ आसान लेकिन असरदार सुझाव साझा किए हैं. आइए एक नजर इस पर डालते हैं.

क्या जल्दी शुरुआत करना वाकई इतना जरूरी है?

मिडिल क्लास परिवार अक्सर निवेश को “बाद में देखेंगे” वाली लिस्ट में डाल देते हैं. लेकिन नितिन का कहना है कि जितनी जल्दी बचत की शुरुआत होगी, उतना ही बड़ा फायदा होगा. अगर बच्चे के जन्म से ही छोटी-सी SIP शुरू कर दी जाये, तो सालों बाद वही पैसा बड़ी रकम बन सकता है. समय के साथ कंपाउंडिंग का असर ऐसा होता है कि मामूली निवेश भी मजबूत फंड में बदल जाता है.

घर खरीदना सपना या दबाव है?

घर लेना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन जल्दबाजी में लिया गया बड़ा लोन तनाव भी बन सकता है. नितिन मानते हैं कि पहले किराए पर रहकर बचत और निवेश पर फोकस करना समझदारी है. जब आपकी जेब मजबूत हो जाए और डाउन पेमेंट तैयार हो, तभी घर खरीदना चाहिए, ताकि EMI आपकी लाइफ पर बोझ न बने.

क्या रिटायरमेंट में सिर्फ EPF से हो जाएगा?

अक्सर युवा सोचते हैं कि रिटायरमेंट अभी बहुत दूर है. लेकिन सच यह है कि आज की छोटी तैयारी कल की बड़ी राहत बन सकती है. EPF के साथ-साथ अलग रिटायरमेंट निवेश करने से भविष्य ज्यादा सुरक्षित होता है और महंगाई का असर कम पड़ता है.

क्या बड़ी सैलरी जरूरी है या सही आदतें?

नितिन का साफ मानना है कि अच्छी मनी हैबिट्स बड़ी सैलरी से ज्यादा ताकतवर होती हैं. खर्चों पर नजर रखना, फालतू दिखावे से बचना और छोटी-छोटी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करना मिडिल क्लास परिवार को मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाता है. इन आदतों और समझदारी भरे फैसलों के साथ, एक आम मिडिल क्लास परिवार भी 10 साल में करोड़ के करीब नेटवर्थ बना सकता है.

Also Read: करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब यूपीआई से भी पीएफ खाते से निकाल सकेंगे 75% तक पैसे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.