27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधा भारत नहीं जानता 1 जून से किन 5 नियमों में होगा बड़ा बदलाव, जान जाएगा तो कहेगा आंय?

Rules Change: 1 जून 2025 से भारत में एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, एटीएफ की कीमतों में बदलाव, कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में संशोधन, EPFO 3.0 की शुरुआत और आधार अपडेट की मुफ्त सुविधा खत्म होने जैसे पांच बड़े बदलाव होंगे. ये नियम देश के हर नागरिक की जेब और जीवनशैली पर असर डाल सकते हैं. इन नियमों की पूरी जानकारी रखना बेहद जरूरी है, ताकि आप समय रहते अपने बजट और योजनाओं में बदलाव कर सकें और किसी भी असुविधा से बच सकें.

Rules Change: जून 2025 की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और जीवनशैली पर देखने को मिलेगा. इन बदलावों में गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग और आधार अपडेट तक शामिल हैं. आधा भारत के लोगों को अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं है. आइए जानते हैं कि 1 जून से किन-किन 5 नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम में संशोधन करती हैं. ऐसे में 1 जून 2025 को घरेलू और कॉमर्शियल दोनों तरह के सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव संभव है. मई महीने में जहां 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस की कीमतें स्थिर रखी गई थीं. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 17 रुपये की कटौती की गई थी. जून में भी इसी तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है, जो घरेलू बजट पर प्रभाव डाल सकता है.

CNG, PNG और एटीएफ (ATF) की कीमतों में संशोधन

1 जून को दूसरा बड़ा बदलाव CNG (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस), PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) और हवाई ईंधन यानी ATF की कीमतों को लेकर हो सकता है. तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में इनकी दरों की समीक्षा करती हैं. मई में ATF की कीमतों में कटौती हुई थी और जून में भी इसमें बदलाव संभावित है. इससे हवाई यात्रा सस्ती या महंगी हो सकती है. वहीं, CNG और PNG के उपभोक्ताओं के मासिक खर्च पर भी इसका असर पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव

क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए जून से नई सावधानियां जरूरी होंगी, खासकर कोटक महिंद्रा बैंक के कार्डधारकों के लिए. 1 जून से यदि आपके ऑटो डेबिट ट्रांजैक्शन फेल होते हैं, तो बैंक की ओर से 2% बाउंस चार्ज लिया जाएगा. यह चार्ज न्यूनतम ₹450 और अधिकतम ₹5000 तक हो सकता है. इसके साथ ही बैंक अपने अधिकांश क्रेडिट कार्ड्स पर मासिक फाइनेंस चार्ज को 3.50% से बढ़ाकर 3.75% कर सकता है, जिससे सालाना दर 42% से बढ़कर 45% हो जाएगी.

EPFO 3.0 का लॉन्च: पीएफ निकालना होगा आसान

सरकार 1 जून को EPFO 3.0 वर्जन लॉन्च कर सकती है, जो भविष्य निधि से जुड़े 9 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकता है. इस नए सिस्टम के तहत संभवतः कर्मचारियों को एटीएम के माध्यम से पीएफ निकालने की सुविधा मिल सकती है. इससे फंड की त्वरित निकासी और पारदर्शिता में सुधार होगा.

आधार कार्ड अपडेट की मुफ्त सुविधा होगी बंद

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट की सुविधा 14 जून 2025 तक मुफ्त रखी है. अगर आप इस तारीख से पहले आधार में बदलाव (पता, नाम आदि) नहीं कराते हैं, तो इसके बाद आपको यह सुविधा 50 रुपये के शुल्क के साथ मिलेगी. यह बदलाव भले ही 1 जून से लागू न हो, लेकिन महीने के मध्य में होने के कारण इसे अभी से ध्यान में रखना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: 7.75 करोड़ किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, केसीसी के जरिए मिलता रहेगा सस्ता लोन

जून का महीना आम आदमी के लिए अहम

जून 2025 की शुरुआत देश के आम नागरिकों के लिए कई मायनों में अहम साबित होने वाली है. LPG, CNG, ATF की कीमतें जहां घरेलू खर्च को प्रभावित करेंगी. वहीं, बैंकिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़े बदलाव सीधे जीवनशैली पर असर डालेंगे. ऐसे में इन नए नियमों की जानकारी पहले से होना बेहद जरूरी है, ताकि आप अपने बजट और योजनाओं को उसी अनुसार समायोजित कर सकें.

इसे भी पढ़ें: लिंग आधारित मॉडल से रुकेगा कामकाजी महिलाओं का पलायन, यूनिसेफ युवाह की नई पहल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
Deputy Chief Content Writer in Prabhat Khabar Digital With Experience of More than 24 Years in Print and Digital Media. One Book Published on 300 years hindi Journalism in Rajasthan Book Named Naye aayam ki khoj : Rajasthan Patrkarita.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel