Gold Price Today: सोना पहुंचा नई ऊंचाई पर, चांदी की कीमत में जोरदार गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटाएगा या नहीं, इस कन्फ्यूजन से सोना और चांदी की चाल बदल गई है. लगातार दूसरे दिन सोना महंगा होकर मजबूत हुआ है, जबकि चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है. सब की नज़रें अब अमेरिका के अगले कदम पर हैं.

By Anshuman Parashar | November 18, 2025 10:08 AM

Gold Price Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) जल्द ही ब्याज दरें घटाएगा या नहीं, इस पर अभी भी बाज़ार में कन्फ्यूजन बना हुआ है. इसी कन्फ्यूजन का सीधा असर सोना और चांदी की कीमतों पर दिख रहा है. दोनों की चाल एकदम उलटी हो गई है.

सोना हुआ महंगा, लगातार दूसरे दिन भी दिखा उछाल

सोना खरीदने वालों के लिए दाम बढ़ गए हैं. आज लगातार दूसरे दिन सोना मजबूत हुआ है.

  • दिल्ली में 24 कैरेट और 22 कैरेट दोनों तरह का सोना प्रति 10 ग्राम 10 रुपया महंगा हो गया है.
  • सिर्फ दो दिनों में, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 330 रुपया और 22 कैरेट सोना 310 रुपया ऊपर चढ़ चुका है.
  • बाज़ार में डर का माहौल होने पर निवेशक सोने को सुरक्षित जगह मानकर इसमें पैसा लगा रहे हैं, इसलिए सोना चमक रहा है.

चांदी की चमक पड़ी फीकी

सोने के मुकाबले, चांदी इस हफ़्ते कमज़ोर रही है. चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन गिर गए हैं.

  • एक किलोग्राम चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
  • सिर्फ दो दिनों में, एक किलो चांदी 2100 रुपए तक सस्ती हो गई है.

Also Read: सोने के दाम में लगातार दूसरे दिन तेजी, चांदी में गिरावट! जानें आज का ताजा भाव

यहां देख इन 5 शहरों में आज सोने का क्या है रेट

शहर22 कैरेट (आज का रेट)24 कैरेट (आज का रेट)
दिल्ली1,15,110 रुपया प्रति 10 ग्राम 1,25,560 रुपया प्रति 10 ग्राम
मुंबई1,14,960 रुपया प्रति 10 ग्राम1,25,410 रुपया प्रति 10 ग्राम
चेन्नई1,15,390 रुपया प्रति 10 ग्राम1,25,880 रुपया प्रति 10 ग्राम
कोलकाता1,14,960 रुपया प्रति 10 ग्राम1,25,410 रुपया प्रति 10 ग्राम
जयपुर1,15,110 रुपया प्रति 10 ग्राम1,25,560 रुपया प्रति 10 ग्राम





Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.