Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, खरीदारी का है मौका, यह है प्रति 10 ग्राम का रेट

Gold Price Today , sone ka bhav, gold rate, silver rate, gold rate today latest : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने -चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 49420 रुपये पर खुला. जबकि चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिखी.

By Agency | January 22, 2021 2:04 PM

Gold Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज सोने -चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गयी है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 49420 रुपये पर खुला. जबकि चांदी के भाव में 924 रुपये प्रति किलो की गिरावट दिखी.

सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 45269 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49222 रुपये और 18 कैरेट सोना 37065 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला.

कल वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 575 रुपये की तेजी के साथ 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था.

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 1,227 रुपये चढ़ कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी.

Also Read: Farmers Protest LIVE : जिद पर अड़े किसान कैसे बनेगी बात, कृषि कानूनों पर सरकार से बातचीत के लिए विज्ञान भवन पहुंचे

पिछला बंद भाव 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम का था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) सोने की कीमत में तेजी के अनुरूप यहां इसमें 575 रुपये की तेजी आयी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,870.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस हो गया. पटेल ने कहा कि प्रमुख केन्द्रीय बैंकों की आसान मौद्रिक नीति के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गयी जबकि प्रोत्साहन की उम्मीद के कारण लगातार चौथे दिन डॉलर में गिरावट देखी गयी.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version