सोना ले लो सोना… सस्ता सोना! 2000 रुपये घट गया दाम

Gold Price Today: सोने में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई. आंकड़ों से इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा.

By KumarVishwat Sen | May 25, 2024 9:03 AM

Gold Price Today: अगर आप सोना का गहना खरीदना चाहते हैं या फिर उसमें निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस वक्त आपको पास सुनहरा मौका है. सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन सस्ता हो गया है. बुधवार से लेकर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार बहुमूल्य पीली धातु सोना की कीमत में करीब 2000 रुपये तक गिरावट आ गई है. सोना की कीमत में पिछले तीन दिनों के दौरान आई गिरावट के पीछे वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख, फेडरल रिजर्व के ब्योरे में आक्रामक रुख और अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों का जारी होना है. इन तीनों कारकों का सोना के दाम पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है.

दिल्ली में तीन दिन में 2000 रुपये सस्ता हुआ सोना

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख की वजह से शुक्रवार को सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 900 रुपये टूटकर 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. हालांकि, इससे पहले, गुरुवार को सोना 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 73,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और बुधवार को यह 50 रुपये सस्ता हुआ था. इन तीन दिनों के दौरान सोना करीब 2000 तक सस्ता हो गया है. इस बीच, चांदी की कीमत 500 रुपये की गिरावट के साथ 92,100 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. गुरुवार को यह 2,500 रुपये तक गिरकर 92,600 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

दिल्ली में क्यों सस्ता हुआ सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. उम्मीद से अधिक मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद सोने में गिरावट आई. आंकड़ों से इस धारणा को मजबूत किया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व लंबे समय के लिए ब्याज दर को ऊंचा रखेगा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों से नरमी के संकेत के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें 900 रुपये की गिरावट के साथ 72,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,340 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 35 डॉलर कम है. चांदी भी गिरावट के साथ 30.45 डॉलर प्रति औंस पर रही.

वायदा कारोबार में भी 39 रुपये टूटा सोना

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 39 रुपये की गिरावट के साथ 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 39 रुपये की गिरावट के साथ 71,538 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 7,184 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,363.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

कड़ाही फांदकर अब नहीं भागेगा प्याज, रेडिएशन प्रोसेसिंग में बांधकर रखेगी सरकार

वायदा कारोबार में चांदी मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ा देने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 531 रुपये की तेजी के साथ 90,968 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 531 रुपये यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 90,968 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 25,190 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.64 डॉलर प्रति औंस हो गई.

फेडरल रिजर्व का ब्योरा देख सोना धड़ाम, टूट गया चांदी का सपना

Next Article

Exit mobile version