Gold Latest Rate Todays : रुपये में सुधार से सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में भी आई कमी

Gold Latest Rate Todays : रुपये के मूल्य में सुधार और निवेशकों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold) बुधवार को 357 रुपये की गिरावट के साथ 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले के कारोबार में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी (Silver) भाव भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,693 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह भाव 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

By Agency | November 18, 2020 9:31 PM

Gold Latest Rate Todays : रुपये के मूल्य में सुधार और निवेशकों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Bullion Market) में सोना (Gold) बुधवार को 357 रुपये की गिरावट के साथ 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले के कारोबार में सोना 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी (Silver) भाव भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,693 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. मंगलवार के कारोबारी सत्र में यह भाव 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना भाव गिरावट से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक कीमतों में मजबूती के बावजूद केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप के कारण रुपये के मूल्य में भारी सुधार होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 357 रुपये की गिरावट आई. दिन के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 32 पैसे की मजबूती रही.

पटेल ने कहा कि एक महीने में कोविड-19 के टीके के बारे में सकारात्मक घोषणाओं को लेकर निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा में खरीद करने को लेकर सतर्कता का रुख अख्तियार करने लगे, जिससे सोने की कीमतों में नरमी दिखी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,882 डॉलर जबकि चांदी का भाव भी तेजी के साथ 24.57 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वायदा बाजार में भी टूटा सोना : कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 50,475 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले सोना वायदा की कीमत 291 रुपये यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 50,475 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 7,626 लॉट के लिए कारोबार किया गया. न्यू यॉर्क में सोना 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 1,880.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वायदा भाव में चांदी फीकी : कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों का आकार को कम किया. इससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 284 रुपये की गिरावट के साथ 62,964 रुपये प्रति किलो रह गई. एमसीएक्स में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 284 रुपये यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 62,964 रुपये प्रति किलो रह गई. इसमें 12,931 लॉट के लिए कारोबार किया गया. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Also Read: Tejas Express Trains : 23-24 नवंबर से एक बार फिर यार्ड में खड़ी हो जाएगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस, जानते हैं क्यों?

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version