सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Gold Buying Tips: अगर आप भी इस त्योहारी सीजन सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. ऐसा नहीं करने से आपको भारी नुकसान उठाना (How to buy gold this season) पड़ सकता है. आइये जानते हैं कि सोने की खरीदारी में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

By Madhuresh Narayan | October 29, 2023 10:03 AM
undefined
सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 8

हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही खरीदें

Gold Buying Tips: कभी भी सोने की खरीदारी करें तो हॉलमार्क वाले सोने की खरीदारी करें. जिस गहने पर हॉलमार्क होती है उसकी शुद्धता सुनिश्चित की जा सकती है. सोना 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट की शुद्धता के साथ आता है. इसकी शुद्धता के अनुसार, रेट भी चार्ज किया जाता है.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 9

मेकिंग चार्ज पर करें मोल-भाव

Gold Buying Tips: सोने की खरीदारी करते वक्त गहने की मेकिंग चार्ज को लेकर मोल-भाव जरूर करें. ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर ज्वेलर मोल-भाव करने पर मेकिंग चार्ज में थोड़ी बहुत छूट देते हैं. एक मोटा-मोटी में समझ सकते हैं कि गहने की कीमत का करीब 30 प्रतिशत मेकिंग चार्ज होता है. इससे ज्वेलर को फायदा होता है.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 10

सोने का वजन जरूर चेक करें

सोना एक महंगी धातू है. ऐसे में इसकी खरीदारी में वजन का खास ध्यान रखें. वजन में थोड़ा सा भी ऊपर-नीचे हो जाता है तो इससे कीमत में बड़ा अंतर आ सकता है. इससे ज्वेलर का तो फायदा होगा. मगर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 11

सोने का सर्टिफिकेशन

जब आप सोने को खरीद रहे हैं, तो एक सर्टिफिकेट जैसे गहनों की गुणवत्ता की गारंटी के लिए ज्वेलर से मांग सकते हैं. हालांकि, हॉलमार्क गहनों में इसकी जरूरत नहीं पड़ती है. अगर सोने के गहने में किसी तरह का स्टोन वर्क है. तो उसके कैरेट और शुद्धता का कार्ड मांग सकते हैं.

Also Read: Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल के दाम में लगी आग, कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के भाव, देखें अपडेट
सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 12

अपने बजट के अनुसार खरीदारी करें

आप अपना कितना पैसा चांदी और सोने में निवेश करना चाहते हैं? यह एक और सामान्य प्रश्न है जिस पर आपको निवेश के साथ आगे बढ़ने से पहले ध्यान देने की आवश्यकता है. चांदी और सोने में निवेश करना सस्ता नहीं है, इसलिए इन्हें खरीदने से पहले इनके फायदे और नुकसान पर विचार कर लें. कभी सोने में इतना पैसा नहीं निवेश करें कि आपको उसके लिए आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़े.

सोना खरीदते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान 13

बैंक लॉकर में रख सकते हैं सोना

सोने की गहने ज्यादातर लोग रोज नहीं पहनते हैं. कभी कभार किसी शादी या पार्टी में जाने पर आप सोने के गहने पहनते हैं. ऐसे में सोने के गहने को रखने में सबसे बड़ी समस्या आती है. इसका सबसे अच्छा उपाय है कि आप ‍अपने गहनों को बैंक के लॉकर में रखें.

Next Article

Exit mobile version