Driving Licence: अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ बेहद आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई

आरटीओ कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. यह प्रक्रिया शुरुआती होती है. घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बनवाया जा सकता है.

By Piyush Pandey | December 11, 2022 12:33 PM

Online Driving Licence: बैगर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. अगर अबतक आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो यह खबर आपके काम की है. इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. घर बैठे अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से बनवाया जा सकता है. चलिए जानते हैं क्या है आसान तरीका…

घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

आरटीओ कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करता है. यह प्रक्रिया शुरुआती होती है. अगर आपने अबतक लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है, तो इसे पहले आरटीओ कार्यालय जाकर बनवा लें. इसके बाद आप घर बैठे आसनी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद भी आपको केवल एक बार आरटीओ कार्यालय जाना होगा.

ये है आसान तरीका

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन में परिवहन विभाग का अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ को खोलें. इसके खुलते ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. यहां आपको राज्य के ऑप्शन पर जाना है और अपने राज्य का चयण करना है. बता दें कि यहां भी आपको ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने के दौरान आरटीओ कार्यालय में दिए नंबर को यहां दर्ज करना है. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा, जिसे दिए बॉक्स में भरना है. फिर Authenticate with Sarathi के दिए ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • इसके साथ ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर और दिए गए जन्मतिथि को भरना है और ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

  • अब आपके कंप्यूटर पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा. जहां व्हीकल क्लास चुनने के ऑप्शन मिलेंगे. अगर आप दो पहिया या चार पहिया वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं, तो दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर लें.

  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म 1 यानी फिटनेस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें. साथ ही साथ फॉर्म 1 ए (मेडिकल सर्टिफिकेट) को भी डाउनलोड करें.

  • अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा. जहां अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर भरना है और जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version