धमाकेदार एंट्री! Canara HSBC Life IPO की कीमत चाय-नाश्ते जितनी, नोट कर लें एंट्री डेट

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को पेश किया जाएगा. आप यह जानकर हैरान होंगे कि इस इश्यू का प्राइस बैंड आपके एक दिन के चाय-पान के खर्च के बराबर है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय […]

By KumarVishwat Sen | October 7, 2025 3:24 PM

Canara HSBC Life IPO: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 को पेश किया जाएगा. आप यह जानकर हैरान होंगे कि इस इश्यू का प्राइस बैंड आपके एक दिन के चाय-पान के खर्च के बराबर है. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 100-106 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बताया कि यह आईपीओ 10 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 14 अक्टूबर को बंद होगा. वहीं बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया 9 अक्टूबर को शुरू होगी. कुल 2,516 करोड़ रुपये का यह निर्गम पूरी तरह बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा.

केनरा एचएसबीसी लाइफ के आईपीओ में कितने हिस्सेदार हैं?

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सरकार का एक संयुक्त उद्यम है. इसमें केनरा बैंक की 51%, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स की 26% और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की 23% हिस्सेदारी है. आईपीओ के तहत कुल 23.75 करोड़ शेयरों की बिक्री होगी, जिसमें कोई नया इश्यू शामिल नहीं है.

केनरा एचएसबीसी लाइफ के आईपीओ में किसका कितना शेयर होगा?

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आईपीओ में केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर शामिल किए जाएंगे. इसमें केनरा बैंक अपनी 13.77 करोड़ शेयर, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड अपनी 47.5 लाख शेयर और पंजाब नेशनल बैंक अपनी 9.5 करोड़ शेयर बेचने की योजना है.

केनरा एचएसबीसी लाइफ आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी?

आईपीओ के बाद केनरा एचएसबीसी लाइफ के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों पर होने की संभावना है. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि कंपनी की मजबूत वितरण नेटवर्क और बैंकिंग पार्टनरशिप इसे अन्य लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर हमला, पटरियों पर हुआ धमाका, बलूच विद्रोहियों ने कहा- ये जारी रहेंगे

निवेशकों के लिए आईपीओ कैसा रहेगा?

कम प्राइस बैंड और बीमा सेक्टर की स्थिर वृद्धि को देखते हुए यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है. कंपनी का कहना है कि आईपीओ से प्राप्त होने वाले पैसे प्रमोटर्स के हिस्से की बिक्री के रूप में जाएगी. इसका इस्तेमाल पूंजीगत लाभ और विस्तार रणनीतियों में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Arattai से पहले WhatsApp को टक्कर देने आये थे ये देसी ऐप्स, फीचर्स पर टेकने पड़े घुटने

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.