Atal Pension Yojana: पूरी जिंदगी मिलता रहेगा पैसा, हर माह जमा करें 210 रुपये, मिलेगा 60 हजार सालाना पेंशन

Atal Pension Yojana: केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना भी एक ऐसा ही स्कीम है जहां आपके पैसे सुरक्षित तो रहता ही हैं, उसपर बेहतर ब्याज भी मिलता है. APY भारत सरकार की ओर से समर्थन प्राप्त एक गारंटीड पेंशन योजना है. जिसे खासतौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 3, 2022 9:24 PM

Atal Pension Yojana: निवेश एक ऐसी प्रवृत्ति है जो आपको भविष्य के लिए धन एकत्र करने में मददगार होती है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि उम्र के एक पड़ाव पर उनकी आमदनी बंद हो जाती है. लेकिन खर्च नहीं थमते. ऐसे में विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि कम उम्र में ही कुछ ऐसी स्कीम में निवेश किया जाना चाहिए, जहां से आपको बुढ़ापे में एक निश्चित पेंशन मिल सके.

केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) भी एक ऐसा ही स्कीम है जहां आपके पैसे सुरक्षित तो रहता ही हैं, उसपर बेहतर ब्याज भी मिलता है. Atal Pension Yojana (APY) भारत सरकार की ओर से समर्थन प्राप्त एक गारंटीड पेंशन योजना है. जिसे खासतौर पर प्राइवेट या असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू किया गया है.

APY के तहत नामांकन के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके बाद जब सब्सक्राइबर की आयु 60 साल हो जाती है तो उसे पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इसके तहत खाताधारक को 1000 से लेकर 5000 रुपये तक पेंशन प्राप्त हो सकता है.

योजना से 4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इस योजना से 4 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ चुके हैं. यहीं नहीं इस योजना से जुड़ने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. अटल पेंशन योजना के तहत 210 रुपये हर माह जमा कर 5000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई 18 साल का व्यक्ति हर महीने 210 रुपये या तिमाही 626 रुपये देता है तो उसे 60 साल की आयु पर 5000 रुपये पेंशन प्राप्त होंगे.

अटल पेंशन योजना के फायदे: इस योजना से 18 साल से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक जुड़ सकता है. हर महीने 5 हजार रुपये बतौर पेंशन मिल सकता है. इसके अलावा 42 रुपये हर महीने जमा करने पर 1000 रुपये की मासिक पेंशन मिलेगा. 84 रुपये हर महीने जमा करने पर 2000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा. वहीं, 3000 रुपये पाने के लिए 126 रुपये जमा करना होगा. 4000 रुपये रुपये पेंशन पाने के लिए 168 रुपये प्रति माह जमा करने होंगे.

Also Read: Bank Pension Hike News: बैंक पेंशनरों की महंगाई राहत में इजाफा, जानिए कितनी बढ़ी रकम

Next Article

Exit mobile version