विदेशियों को छोड़ने के लिए लंदन तक स्पेशल उड़ान भरेगी एयर इंडिया

एयर इंडिया कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन (बंद) के बीच देश में फंसे विदेशियों को उनके देश भेजने के उद्देश्य से चार से सात अप्रैल के बीच लंदन तक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है.

By KumarVishwat Sen | April 2, 2020 4:36 PM

नयी दिल्ली : एयर इंडिया कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन (बंद) के बीच देश में फंसे विदेशियों को उनके देश भेजने के उद्देश्य से चार से सात अप्रैल के बीच लंदन तक विशेष उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है. भारत में 21 दिन के लिए किया गया लॉकडाउन 14 अप्रैल तक है और इस अवधि के लिए सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, विमानन नियामक डीजीसीए की अनुमति से इस अवधि के दौरान मालवाहक विमान और अन्य विमान उड़ान भर सकते हैं.

एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय परिवाहक चार अप्रैल से सात अप्रैल के बीच दिल्ली-लंदन मार्ग पर चार उड़ानें संचालित करेगा. अधिकारियों ने बताया कि पांच अप्रैल से सात अप्रैल के बीच मुंबई-लंदन मार्ग पर भी विमान उड़ान भरेंगे.

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को सोमवार को लिखे पत्र में एक एयरलाइन पायलट संघ ने आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच भारतीयों को विदेश से लाने या विदेशियों को उनके देश छोड़ने के लिए चलायी जा रही उड़ानों पर एयर इंडिया के क्रू सदस्यों को जो सुरक्षा उपकरण मुहैया कराये जा रहे हैं, उनकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है.

एयर इंडिया ने लॉकडाउन के बीच भारत में फंसे विदेशियों को बाहर निकालने के लिए इजराइल और जर्मनी तक की उड़ानें संचालित की हैं.

Next Article

Exit mobile version