Air India Crash: एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों और जीवित बचे यात्री को ₹25 लाख की अतिरिक्त सहायता

Air India Crash: एयर इंडिया की ओर से बयान में कहा गया, “हम मृतकों के परिजनों और एकमात्र जीवित यात्री को ₹25 लाख की अंतरिम सहायता राशि दे रहे हैं.” इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों, जिनमें बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं, उनका संपूर्ण इलाज खर्च एयर इंडिया उठाएगी.

By Abhishek Pandey | June 15, 2025 9:04 AM

Air India Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनों को आर्थिक राहत देने के लिए टाटा ग्रुप और एयर इंडिया ने मिलकर 1.25 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इसमें से ₹1 करोड़ टाटा संस की ओर से और ₹25 लाख एयर इंडिया की ओर से अंतरिम मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे. एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) हैंडल पर इसकी पुष्टि की.

Air india crash: एयर इंडिया का बड़ा ऐलान, मृतकों के परिजनों और जीवित बचे यात्री को ₹25 लाख की अतिरिक्त सहायता 2

एयर इंडिया की ओर से बयान में कहा गया, “हम मृतकों के परिजनों और एकमात्र जीवित यात्री को ₹25 लाख की अंतरिम सहायता राशि दे रहे हैं.” इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों, जिनमें बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं, उनका संपूर्ण इलाज खर्च एयर इंडिया उठाएगी.

CEO कैंपबेल विल्सन बोले – ‘पूरा सहयोग देंगे, परिजनों की मदद करते रहेंगे’

एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने अहमदाबाद से बयान देते हुए कहा, “हम इस भीषण दुर्घटना से गहरे आहत हैं और सभी मृतकों और उनके परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.” उन्होंने भरोसा दिलाया कि एयर इंडिया जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग करेगी और पीड़ित परिवारों की दीर्घकालिक मदद की जाएगी. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि जांच प्रक्रिया लंबी होगी लेकिन हम पूरी पारदर्शिता के साथ इसमें सहयोग करते रहेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

कैसे हुआ हादसा

यह हादसा गुरुवार को उस वक्त हुआ जब एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भर रहा था. टेकऑफ के महज 17 सेकंड बाद ही विमान की ऊंचाई घटने लगी और 33 सेकंड में वह रनवे की सीमा के पार जाकर बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्रावास के डाइनिंग हॉल से टकरा गया.

CCTV फुटेज में देखा गया कि विमान ने उड़ान भरी, कुछ देर समतल उड़ान भरने के बाद अचानक नीचे गिरने लगा. पूरे वीडियो में लैंडिंग गियर बाहर ही दिखा और इंजन में किसी प्रकार की आग नहीं दिखी. यह फुटेज जांच का अहम हिस्सा बन चुका है.

Also Read: Air India CEO Campbell Wilson Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं एयर इंडिया के सीईओ, मिलती है मोटी सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.