एयर इंडिया हादसे में हताहतों के परिवारों को 1-1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप, बीजे मेडिकल हॉस्टल का कराएगा निर्माण

N Chandrasekaran: अहमदाबाद विमान हादसे में टाटा ग्रुप ने हताहतों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है. साथ ही, बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल का पुनर्निर्माण भी करेगा. हादसा एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के उड़ान भरते ही हुआ, जिसमें 242 लोग सवार थे. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने दुख जताते हुए प्रभावित परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है. एयरपोर्ट संचालन अस्थायी रूप से बंद.

By KumarVishwat Sen | June 12, 2025 8:14 PM

N Chandrasekaran: अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए एयर इंडिया विमान हादसे के हताहतों के प्रत्येक परिजनों को टाटा ग्रुप 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ”एयर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़ी दुखद घटना से हम बहुत दुखी हैं. इस समय हम जो दुख महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और जो घायल हुए हैं.

हादसे में घायलों को भी मिलेगा इलाज का खर्च

टाटा ग्रुप की ओर से सोशल मीडिया मंत्र एक्स (पुराना ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में चंद्रशेखरन ने कहा है, ”टाटा ग्रुप इस त्रासदी में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को 1 करोड़ की सहायता राशि देगा. हम घायलों के चिकित्सा व्यय को भी वहन करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें सभी आवश्यक देखभाल और सहायता मिले. इसके अलावा, हम बीजे मेडिकल के हॉस्टल के निर्माण में सहायता प्रदान करेंगे. हम इस अकल्पनीय समय में प्रभावित परिवारों और समुदायों के साथ खड़े हैं.

उड़ान के तुरंत बाद हुआ हादसा

विमान ने 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से टेकऑफ किया. कुछ ही मिनटों बाद विमान ने एटीसी को ‘मेडे कॉल’ दी, जो किसी आपात स्थिति का संकेत होता है. इसके तुरंत बाद विमान रिहायशी इलाके के करीब जमीन पर गिर गया. दुर्घटनास्थल से भारी काले धुएं का गुबार देखा गया और दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं.

विमान में 242 लोग थे सवार

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, विमान में कुल 242 लोग सवार थे. इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे. यह हादसा भारतीय समयानुसार दोपहर 1:38 बजे के कुछ मिनट बाद हुआ, जब विमान ने सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और मेघानीनगर क्षेत्र में बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स होस्टल पर जा गिरा.

इसे भी पढ़ें: 154 साल पहले बना था बीजे मेडिकल कॉलेज, जिसके डॉक्टर्स होस्टल पर गिरा एयर इंडिया का विमान

एयरपोर्ट संचालन अस्थायी रूप से बंद

इस हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. सभी फ्लाइट्स को स्थगित कर यात्रियों से संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान में सवार थे 61 विदेशी नागरिक, ब्रिटेन के सबसे अधिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.