क्रिसमस पर सोने-चांदी ने मचाया तहलका, कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के बेहद करीब!
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 25 December 2025: क्रिसमस से पहले सोना-चांदी में जोरदार तेजी दिखी थी. 25 दिसंबर को गोल्ड और सिल्वर दोनों ऊंचे स्तर पर बने रहे हैं. जानिए आज के भाव, शहरों के रेट और MCX पर आगे का ट्रेंड क्या हैं.
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 25 December 2025: क्रिसमस से ठीक पहले भारतीय सर्राफा बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली थी. 24 दिसंबर को जहां सोने और चांदी ने नए रिकॉर्ड के करीब पहुंचकर निवेशकों को चौंका दिया था, वहीं 25 दिसंबर को भी यह तेजी थमती नजर नहीं आई है. सुरक्षित निवेश की तलाश, अंतरराष्ट्रीय संकेत और फेस्टिव सीजन की मांग ने मिलकर सोने-चांदी की कीमतों को लगातार ऊपर धकेला है. बीते दिनों के आंकड़े साफ दिखाते हैं कि बाजार का रुख फिलहाल मजबूती की ओर है.
25 दिसंबर को सोना कहां पहुंचा?
25 दिसंबर 2025 को भारत में 24 कैरेट सोना 13,894 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है, जो 24 दिसंबर के 13,893 रुपये के मुकाबले हल्की लेकिन स्थिर बढ़त दिखाता है. 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत अब 1,38,940 रुपये हो चुकी है. 22 कैरेट सोना 12,736 रुपये प्रति ग्राम है और 18 कैरेट सोना 10,421 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. अगर शहरों की बात करें, तो चेन्नई में 24 कैरेट सोना 13,965 रुपये प्रति ग्राम के साथ सबसे महंगा रहा है, जबकि मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में कीमतें लगभग समान रहीं है. दिसंबर की शुरुआत से अब तक 24 कैरेट सोने में करीब 6.48% की बढ़त दर्ज की गई है, जो इस महीने की मजबूत परफॉर्मेंस को दिखाता है.
चांदी की तेजी क्यों नहीं रुक रही?
25 दिसंबर को चांदी 233.10 रुपये प्रति ग्राम है और 2,33,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. यह 24 दिसंबर के 2,33,000 रुपये प्रति किलो से 100 रुपये ज्यादा है. चेन्नई में चांदी सबसे महंगी रही है, जहां 1 किलो का भाव 2,44,100 रुपये तक पहुंच गया है. दिसंबर की शुरुआत में चांदी 1,88,000 रुपये प्रति किलो थी, यानी अब तक इसमें करीब 24% की बड़ी उछाल आ चुकी है. बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ती कीमतें दिखाती हैं कि निवेशक चांदी को भी सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं.
क्या MCX पर तेजी का मूड बरकरार है?
MCX पर फरवरी 2026 की गोल्ड फ्यूचर कीमत 1,38,505 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बनी हुई है, जबकि मार्च 2026 की सिल्वर फ्यूचर 2,24,064 रुपये पर ट्रेड कर रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, वैश्विक अनिश्चितता और ब्याज दरों को लेकर उम्मीदें फिलहाल सोने-चांदी को सपोर्ट कर रही हैं. 24 दिसंबर के मुकाबले 25 दिसंबर को कीमतों में मामूली बढ़त यह साफ करती है कि बाजार अभी ठहरने के मूड में नहीं है, बल्कि मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: 25 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट, जानें आज आपके शहर में क्या है भाव
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
