रिकॉर्ड के बाद रिवर्स चाल! सोने-चांदी की कीमतों में साल के अंत में भूचाल, जानें क्या हैं आज के ताजा भाव
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 31 December 2025: साल 2025 के आखिरी दिनों में सोना स्थिर रहा है जबकि चांदी में तेज उतार-चढ़ाव दिखा है. जानिए 31 दिसंबर के ताजा रेट, गिरावट की वजह और आगे के संकेत क्या हैं.
Aaj Ka Sona Chandi Bhav 31 December 2025: साल 2025 के आखिरी दिनों में सोना और चांदी दोनों की कीमतों ने निवेशकों को थोड़ा चौंकाया है. 30 दिसंबर को जहां दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेज गिरावट देखने को मिली थी, वहीं 31 दिसंबर को बाजार कुछ हद तक स्थिर नजर आया है. रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद मुनाफावसूली हावी रही है और इसी वजह से दामों में उतार–चढ़ाव बना रहा है. निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी है कि कीमतें क्यों बदलीं और आगे संकेत क्या कहते हैं.
31 दिसंबर को सोने के दाम घटे या संभले?
31 दिसंबर 2025 को भारत में सोने के दाम मामूली गिरावट के साथ लगभग स्थिर रहे है. 24 कैरेट सोना 13,619 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट 12,484 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोना 10,192 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है. एक दिन पहले यानी 30 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 3,050 रूपये टूटकर 1,36,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया था, जबकि 22 कैरेट 2,800 रुपये और 18 कैरेट 2,510 रुपये सस्ता हुआ था. प्रमुख शहरों की बात करें तो चेन्नई में 24K सोना 13,745 रुपये, दिल्ली में 13,634 रुपये और मुंबई–कोलकाता–बेंगलुरु में 13,619 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया है. दिसंबर की शुरुआत से अंत तक सोने में कुल 4.38% की बढ़त रही है, हालांकि 27 दिसंबर को यह महीने के उच्चतम स्तर 14,242 रुपये तक पहुंच गया था.
चांदी में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई?
चांदी के दामों में 30 दिसंबर को जबरदस्त करेक्शन देखा गया था. खुदरा बाजार में चांदी 18,000 रुपये प्रति किलो टूटकर 2,40,000 रुपये पर आ गई थी. MCX पर मार्च एक्सपायरी की चांदी 2,36,862 रुपये प्रति किलो तक फिसलने के बाद 5.4% की हल्की रिकवरी दिखी थी. IBJA के मुताबिक, चांदी में 11% की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट आई क्योंकि RSI लंबे समय से ओवरबॉट जोन में था. वही, 31 दिसंबर को चांदी 239.90 रुपये प्रति ग्राम और 2,39,900 रुपये प्रति किलो रही है, यानी एक दिन में 100 रुपये की मामूली गिरावट हुई है. दिसंबर में चांदी ने कुल 27.61% की जबरदस्त तेजी दिखाई है, हालांकि 27 दिसंबर को इसका हाई 2,62,000 रुपये प्रति किलो रहा था.
आगे निवेशकों को क्या ध्यान रखना चाहिए?
ICICI Direct के अनुसार, चांदी फिलहाल 2,20,000 रुपये से 2,32,500 रुपये के दायरे में रह सकती है. कीमत नीचे फिसलने पर दबाव बढ़ सकता है. वहीं सोने में लंबी अवधि का रुझान अभी भी मजबूत दिखता है.
ये भी पढ़ें: साल के अंतिम ट्रेडिंग डे पर बाजार में हलचल, तेजी के साथ सतर्कता का साया
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
