एसबीआई प्रमुख ने एनपीए पर अधिक स्पष्टता की मांग की

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि बैंकों को फंसे कर्ज यानी एनपीए के निपटान के लिए अधिक स्पष्ट नियम कानूनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फंसे कर्ज की समस्या से निपटने पर हम विचार कर रहे हैं. हमें कुछ नियम कायदों और अधिक स्पष्टता की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 15, 2017 9:48 PM

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि बैंकों को फंसे कर्ज यानी एनपीए के निपटान के लिए अधिक स्पष्ट नियम कानूनों की जरूरत है. उन्होंने कहा कि फंसे कर्ज की समस्या से निपटने पर हम विचार कर रहे हैं. हमें कुछ नियम कायदों और अधिक स्पष्टता की जरूरत है.

अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि व्यवस्था नहीं होने तक समाधान प्रक्रिया को आगे बढ़ाना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि निपटान प्रक्रिया इस तरह की होनी चाहिए कि अगर बैंकर फैसला करते हैं, तो उन्हें बाद में चुनौती नहीं दी जा सके. एसबीआई ने यहां कोरिया डेवलपमेंट बैंक के साथ गंठजोड़ में कोरिया डेस्क की शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version